'शीला की जवानी' पर डेविड वॉर्नर का डांस, कुछ इस तरह किए कैटरीना कैफ के स्टेप्स फॉलो

कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए डेविड वॉर्नर इस वक्त अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 18, 2020 3:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के चलते आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।परिवार के साथ वक्त बिता रहे डेविड वॉर्नर।बॉलीवुड सॉन्ग पर बेटी के साथ वॉर्नर ने किया डांस।

कोरोना वायरस के बीच ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर इस दौरान कुछ वीडियो भी डाल रहे हैं, जिसमें वह बोरियत से बचने और फिटनेस को बनाए रखने के लिए फैंस को टिप्स भी बताते दिख रहे हैं। अब वॉर्नर ने एक और वीडियो डाला है, जिसमें वह बॉलीवुड सान्ग 'शीला की जवानी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

वॉर्नर और उनकी बेटी इंडी इस वीडियो में कैटरीना कैफ के स्टेप्स फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में डेविड वॉर्नर ने लिखा-  "भारत ने मुझे आपके लिए एक और वीडियो बनाने के लिए कहा।"

वॉर्नर इस इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं। कोरोना वायरस के चलते आईपीएल-13 अब अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है। ऐसे में वॉर्नर समेत सभी खिलाड़ी फिलहाल अपने घरों में ही हैं।

डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन पर एक नजर: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 84 टेस्ट मैचों की 155 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 7244 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 24 शतक, 2 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक जड़े। वॉर्नर का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 335 रहा है। वहीं 123 वनडे मुकाबलों में वॉर्नर 95.76 के स्ट्राइक से 5267 रन बना चुके हैं। इस दौरान वॉर्नर 18 सेंचुरी और 21 फिफ्टी लगा चुके हैं। 

वॉर्नर टी20 के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और ये उन्होंने इस फॉर्मेट में 17 अर्धशतक और 1 शतक लगाकर साबित भी किया है। वॉर्नर ने 79 टी20 इंटरनेशनल में 2207 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के 126 मैचों में 4 शतक और 44 अर्धशतक की मदद से 4706 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020डेविड वॉर्नरकोरोना वायरस इंडियासनराइजर्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या