ईरानी कप: मौसम ने किया तीसरे दिन का खेल खराब, विदर्भ 700 रनों के पार

दूसरे दिन के तीन विकेट के नुकसान पर 598 रनों से आगे खेलने उतरी विदर्भ की टीम को दिन के तीसरे ओवर में ही पहला झटका लगा।

By विनीत कुमार | Published: March 16, 2018 7:24 PM

Open in App

नागपुर में रेस्ट ऑफ इंडिया और विदर्भ के बीच जारी मैच अब लगभग ड्रॉ की ओर बढ़ चला है। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल तय समय से पहले खत्म किए जाने तक विदर्भ ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 702 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक अपूर्व वानखड़े 99 रन और आदित्य सरवाटे 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन केवल 28 ओवरों का ही खेल हो सका

तीसरे दिन केवल एक रन बनाकर आउट हुए जाफर

मैच के दूसरे दिन ईरानी कप इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले वसीम जाफर तीसरे दिन केवल एक और रन जोड़कर पविलियन लौट गए। तीसरे दिन बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और 40 साल के जाफर 286 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बोल्ड हो गए। जाफर ने अपनी मैराथन पारी में 431 गेंदों का सामना किया और 34 चौके सहित एक छक्का लगाया। (और पढ़ें- वसीम जाफर तिहरे शतक से चूके, ईरानी कप में 286 रन की मैराथन पारी खेलकर हुए आउट)

तीसरे दिन का खेल

दूसरे दिन के तीन विकेट के नुकसान पर 598 रनों से आगे खेलने उतरी विदर्भ की टीम को दिन के तीसरे ओवर में ही पहला झटका लगा जब जाफर कौल की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद अपूर्व और अक्षय वाडकर (37) ने पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की।

बताते चलें रणजी चैम्पियन विदर्भ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से सिद्धार्थ कौल अब तक के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने दो विकेट झटके हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम और जयंत यादव ने एक-एक विकेट झटके हैं। (और पढ़ें- IPL 2018: मोहाली से हटाए जा सकते हैं किंग्स इलेवन पंजाब के दो मैच)

टॅग्स :वसीम जाफरविदर्भ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या