पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन पर भड़के वकार यूनिस, सीनियर खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा

Waqar Younis: पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के लिए सीनियर खिलाड़ियों के करियर को लंबा खींचने की कोशिशों को जिम्मेदार ठहराया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 21, 2019 12:29 PM

Open in App

पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा है कि पाकिस्तानी के सीनियर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दौर बीत जाने के बावजूद अपने करियर को लंबा खींचने के दोषी हैं। 

यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अपील की है कि वह वर्ल्ड कप जैसे निराशाजनक परिणामों से बचने के लिए खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म के मामले में समझौता न करे। पाकिस्तानी टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी।

सीनियर खिलाड़ियों पर भड़के वकार यूनिस

यूनिस ने कहा, 'आखिरी वक्त तक, हमारी वर्ल्ड कप टीम तय नहीं थी। एक बड़ी समस्या है कि सीनियर खिलाड़ी अपने करियर को लंबा खींचने की कोशिश करते हैं और उन्हें ये बताने वाला कोई नहीं है कि अब उनके सम्मानपूर्वक रिटायर होने का वक्त है।'

उन्होंने कहा, 'पिछले कई सालों से हम एक ही चीज देखते हैं। आखिरी पलों में सीनियर्स को लाया जाता है क्योंकि अथॉरिटीज को बड़े टूर्नामेंट्स में हारने का डर होता है।'

पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप के आखिरी चार मैच जीतने के आधार पर उसके प्रदर्शन का बचाव करने वालों की आलोचना करते हुए यूनिस ने कहा कि उन्हें इस स्थिति में कभी पहुंचना ही नहीं चाहिए था।

पाकिस्तान क्रिकेट के हालात पर जताई नाराजगी

डेली जंग अखबार को दिए इंटरव्यू में यूनिस ने कहा, 'जिस तरह से अफगानिस्तान के खिलाफ जीतने के लिए आखिरी ओवर में हमे संघर्ष करना पड़ा, ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमारी सबसे बड़ी समस्या फिटनेस मुद्दों, वरिष्ठता और अन्य मामलों के आधार पर चयन में समझौता करना है।' 

2016 में मिकी आर्थर द्वारा पाकिस्तान के कोच पद से रिप्लेस किए गए वकार यूनिस ने कहा कि वर्ल्ड कप में ये साफ था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस बाकी टीमों के मुकाबले औसत से कम थी।

उन्होंने कहा, 'हर वर्ल्ड कप के बाद हम अपनी क्रिकेट में एक ही कहानी देखते हैं सिर्फ पात्र बदलते हैं। लेकिन ये आगे बढ़ने का तरीका नहीं है, हमे इसका आकलन करने की जरूरत है कि हम कहां गलत हैं।'

वकार ने कहा, 'हर चार साल में एक ही काम करते हैं, कप्तान बदलो, कोच को बर्खास्त करो और मुख्य चयनकर्ता को हटा दो और दोष घरेलू सरंचना पर डाल दो लेकिन इससे कुछ नहीं होता और हर बार वही गलती दोहराई जाती है।'

वकार ने दोबारा पाकिस्तानी टीम को कोच बनने की संभावना से इनकार किया। उन्होंने हालांकि पाकिस्तानी टीम की वर्ल्ड कप हार के बाद आलोचना के स्तर की आलोचना की।

उन्होंने कहा, 'आलोचना सभ्य होनी चाहिए, व्यक्तिगत नहीं और हमें शालीनता के मानकों से नीचे नहीं जाना चाहिए।'

टॅग्स :वकार यूनिसपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या