सहवाग ने किया केएल राहुल का समर्थन, समझाया धोनी और कोहली की कप्तानी स्टाइल में अंतर

Virender Sehwag: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने केएल राहुल का उदाहरण देते हुए समझाया धोनी और कोहली के मैनेजमेंट में अंतर

By भाषा | Published: January 21, 2020 11:41 AM

Open in App
ठळक मुद्देजब धोनी कप्तान थे तो टीम चयन में थोड़ी स्पष्टता रहती थी: सहवागधोनी जानते थे कि मुश्किल हालात में खिलाड़ियों का समर्थन कितना जरूरी: सहवाग

नई दिल्ली: पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि अगर लोकेश राहुल टी20 में पांचवें नंबर पर कुछ दफा विफल हो जाते हैं तो भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें इस स्थान पर बरकरार नहीं रखेगा जैसा कि महेंद्र सिंह धोनी के युग में होता था जब हर किसी को पर्याप्त मोके दिये जाते थे।

सहवाग ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘अगर लोकेश राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चार बार विफल रहते हैं तो मौजूदा भारतीय टीम प्रबंधन उनका स्थान बदलने की कोशिश करेगा। हालांकि धोनी के साथ ऐसा नहीं होता था, जो जानते थे कि खिलाड़ियों का ऐसे हालात में समर्थन करना कितना अहम होता है क्योंकि वह खुद इस मुश्किल दौर से गुजरे थे।’’

सहवाग ने कहा कि जब धोनी कप्तान थे तो टीम चयन में थोड़ी स्पष्टता रहती थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब एमएस धोनी कप्तान थे तो बल्लेबाजी इकाई में हर खिलाड़ी के स्थान के संबंध में काफी स्पष्टता रहती थी। वह प्रतिभा के पारखी थे और उन्होंने उन खिलाड़ियों को पहचाना जो भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर गये।’’ 

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागएमएस धोनीविराट कोहलीकेएल राहुलभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या