Forbes 2019: विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल एकमात्र क्रिकेटर, जानें कौन है टॉप पर

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स 2019 की लिस्ट में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय और एकमात्र क्रिकेटर बने हैं, जानिए कौन है टॉप पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 12, 2019 9:58 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली फोर्ब्स 2019 की लिस्ट में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय और एकमात्र क्रिकेटर हैंफोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई वाले एथलीटों की सूची में 100वें नंबर पर हैं विराट कोहलीकोहली को पिछले साल वेतन और विज्ञापनों से 25 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है

विराट कोहली दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की फोर्ब्स 2019 की लिस्ट में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय और दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं। फोर्ब्स द्वारा सोमवार (11 जून) को जारी इस लिस्ट में विराट कोहली को 100वां स्थान मिला है। 

फोर्ब्स के मुताबिक, पिछले साल विज्ञापन और वेतन से विराट कोहली को 25 मिलियन डॉलर (173 करोड़ रुपये) की कमाई हुई। कोहली की कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन डील (21 मिलियन डॉलर) से हुई आय से आया, जबकि उन्हें पिछले साल वेतन भुगतान के रूप में 4 मिलियन डॉलर मिले।

कोहली की कमाई में पिछले साल 1 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई, लेकिन इसके बावजूद 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की लिस्ट में उन्हें 17 स्थानों का नुकसान हुआ और वह पिछले साल के 83वें स्थान की तुलना में 100वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

लियोनल मेसी हैं दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट

फोर्ब्स की इस लिस्ट में, अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी विज्ञापनों और वेतन से हुई 127 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ पहले नंबर पर हैं। मेसी पहली बार इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचे हैं और उन्होंने रिटायर्ड मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर को पीछे छोड़ा है। 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिनकी कमाई पिछले साल 109 मिलियन डॉलर रही।

वहीं तीसरे नंबर पर ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार हैं, जिन्होंने 105 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बॉक्सर कानेलो अल्वारेज (94 मिलियन डॉलर) हैं, पांचवें नंबर पर स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (93.4 मिलियन डॉलर) हैं। 

छठे और सातवें नंबर पर क्रमश: अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी रसेल विल्सन (89.5 मिलियन डॉलर) और एरॉन रोजर्स (89.3 मिलियन डॉलर) हैं। 

आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर बास्केटबॉल खिलाड़ियों का दबदबा है और क्रमश: लेब्रोन जेम्स (89 मिलियन डॉलर), स्टीफन करी (79.8 मिलियन डॉलर) और केविन डुरंट (65.4 मिलियन डॉलर) का नंबर है।    

फोर्ब्स 2019 की लिस्ट में दुनिया के 10 सर्वाधिक कमाई करने वाले एथलीट

लियोनेल मेसी (फुटबॉल) - $127mक्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल) - $109mनेमार (फुटबॉल) - $105mकानेलो अल्वारेज (बॉक्सिंग) - $94mरोजर फेडरर (टेनिस) - $93.4mरसेल विल्सन (अमेरिकन फुटबॉल) - $89.5mएरॉन रोजर्स (अमेरिकन फुटबॉल) - $89.3mलेब्रोन जेम्स (बास्केटबॉल) - $89mस्टीफन करी (बास्केटबॉल) - $79.8mकेविन डुरंट (बास्केटबॉल) - $65.4m

टॅग्स :विराट कोहलीफोर्ब्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या