T20 World Cup में मौका गंवाना नहीं चाहता भारत, कोहली बोले- वेस्टइंडीज दौरे के साथ तैयारियां शुरू

वेस्टइंडीज दौरे पर मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर ने टीम में वापसी की है, जबकि राहुल चाहर और नवदीप सैनी भारत के लिये पर्दापण करने को तैयार हैं।

By भाषा | Published: August 03, 2019 4:23 PM

Open in App

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की तैयारियां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला से शुरू हो जाएंगी। कोहली ने शनिवार को श्रृंखला के शुरुआती मैच से पहले कहा, ‘‘हां, टी20 विश्व कप के लिए हमारी तैयारी शुरू हो गई हैं। हम इससे पहले 25-26 मैच और खेलने हैं और हमें परिस्थितियों के आधार पर अपने सर्वश्रेष्ठ 11 और सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी ढूंढने हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं के लिए अपना स्थान पक्का करने का यह अच्छा मौका है। ’’

वेस्टइंडीज दौरे पर मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर ने टीम में वापसी की है, जबकि राहुल चाहर और नवदीप सैनी भारत के लिये पर्दापण करने को तैयार हैं। टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जायेगा। पिछला चरण भारत में आयोजित किया गया था, जिसमें मेजबान टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

भारत को सितंबर में दक्षिण अफ्रीका से, नवंबर में बांग्लादेश से, दिसंबर में वेस्टइंडीज से और घरेलू सरजमीं पर जनवरी 2020 में जिम्बाब्वे से तीन मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

टॅग्स :विराट कोहलीटीम इंडियाबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीमटी20आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या