विराट कोहली ने अपनाया नया हेयरस्टाइल, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले शेयर की नए लुक की तस्वीरें

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नए साल की शुरुआत एक नए हेयरस्टाइल से की है, शेयर की सोशल मीडिया में तस्वीरें

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 3, 2020 10:03 IST2020-01-03T10:03:09+5:302020-01-03T10:03:09+5:30

Virat Kohli shares pic of his new haircut ahead of Sri Lanka series | विराट कोहली ने अपनाया नया हेयरस्टाइल, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले शेयर की नए लुक की तस्वीरें

विराट कोहली ने नए साल 2020 का स्वागत नई हेयरस्टाइल से किया है

Highlightsविराट कोहली ने नए साल का स्वागत नई हेयरस्टाइल से किया हैकोहली ने अपने नए लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं

टीम इंडिया अपने नए साल का अभियान रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से करेगी। इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नए साल साल आगाज एक नई हेयरस्टाइल से किया जाता है। 

कोहली को मैदान के अंदर बैटिंग तो मैदान के बाहर फैशन के मामले में ट्रेंड सेट करने के लिए जाना जाताा है। भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया के इस साल के अभियान के आगाज से पहले अपनी नई हेयरस्टाइल फैंस के साथ सोशल मीडिया में शेयर की है।

कोहली ने शेयर की अपने नए हेयरस्टाइल की तस्वीरें

कोहली के इस नए हेयरस्टाइल का श्रेय लोकप्रिय स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम को जाता है। कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने नए हेयरस्टाइल की तस्वीरें शेयर की हैं। इस नई हेयरस्टाइल में कोहली के साइड के बाल शेव किए नजर आ रेह हैं। 

कोहली के इस नए लुक को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं और आने वाले दिनों में टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी भी अपने कप्तान के लुक से प्रभावित होकर उसे ही अपना सकते हैं। 

विराट कोहली नए साल का जश्न अपनी पत्नी और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ स्विट्जरलैंड में मनाया था। इस कपल ने इस वैकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किए थे। ये दोनों बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान, करीना कपूर, वरुण धवन और नताशा दलाल के साथ भी पार्टी करते नजर आए थे। 

टीम इंडिया को कोहली की कप्तानी में 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज और उसके बाद 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। 

Open in app