2018 में भी रही विराट कोहली के बल्ले की धूम, लगातार तीसरे साल दुनिया के सारे बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला 2018 में भी जमकर चला, उन्होंने लगातार तीसरे साल दुनिया में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 31, 2018 05:08 PM2018-12-31T17:08:42+5:302018-12-31T17:08:42+5:30

Virat Kohli scores 2735 international runs in 2018, Highest in world Third Consecutive Year | 2018 में भी रही विराट कोहली के बल्ले की धूम, लगातार तीसरे साल दुनिया के सारे बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

2018 में कोहली ने सर्वाधिक 2735 इंटरनेशनल रन बनाए

googleNewsNext

विराट कोहली के बल्ले का धमाल 2018 में भी जारी रहा। कोहली ने इस साल का समापन दुनिया में सर्वाधिक 2735 इंटरनेशनल रन के साथ किया। ये लगातार तीसरा साल रहा जब कोहली दुनिया में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

कोहली ने इस साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 286 रन बनाते हुए की थी। इसके बाद कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर दो शतकों की मदद से 593 रन ठोक दिए। कोहली के बल्ले का धमाल ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रहा और उन्होंने पर्थ में 123 रन की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जड़ा।

कोहली 2018 में टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। इस साल उन्होंने टेस्ट में 5 और वनडे में 6 शतक कुल 11 इंटरनेशनल शतक जड़े जो दुनिया में सर्वाधिक हैं। 

कोहली ने लगातार तीसरे साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 2017 में सर्वाधिक 2818 रन, 2016 में  2,595 रन और अब 2018 में 2735 रन बनाए हैं। 

2018 में कोहली ने तीनों फॉर्मेट्स में बनाए कितने रन

13 टेस्ट- 1322 रन (5 शतक, 5 अर्धशतक)
14 वनडे-1202 रन (6 शतक, 3 अर्धशतक)
10 टी20-211 रन
आईपीएल 2018-530 रन
कुल-2735 इंटरनेशनल रन  

बैटिंग के अलावा कोहली ने इस साल कप्तानी में भी जलवा दिखाया और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत उनकी कप्तानी में भारत को मिली 11वीं टेस्ट जीत है। इसके साथ ही कोहली ने विदेशी धरती पर सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सबसे कामयाब भारतीय कप्तान बन गए।

यही नहीं 2018 में कोहली एक ही साल में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज और पहले एशियाई कप्तान भी बने।

Open in app