Highlights कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 7794 रन बनाए हैंइसमें उनका औसत 65.49 का है कोहली ने चेज करते हुए 27 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं
Virat Kohli Records: क्रिकेट वर्ल्ड कप के 21वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चेज मास्टर विराट कोहली ने 95 रनों (104 गेंद) की बेहद शानदार पारी खेली थी। कोहली ने इससे पहले बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारियां खेली थीं। जब टीम लक्ष्य का पीछा कर रही हो तब कोहली के आंकड़े अद्भुत हैं।
रन मशीन और चेज मास्टर के नाम से विख्यात कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 7794 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 65.49 का है। कोहली ने चेज करते हुए 27 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रहा है। खास बात ये भी है कि कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भी आखिर तक क्रीज पर रहे हैं, भारत केवल एक मैच हारा है।
आंकड़ों के अनुसार लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली शतक लगाने के मामले में सबसे आगे हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने अब तक 151 पारियों में 27 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने 232 पारियों में 17 शतक लगाए थे। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 142 पारियों में 15 शतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान भी शामिल हैं। गेल ने 152 पारियों में 12 शतक और दिलशान ने 116 पारियों में 11 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए हैं।
इन खिलाड़ियों में केवल रोहित शर्मा ही हैं जो मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे हैं। रोहित फिलहाल कोहली से इस मामले में 12 शतक पीछे हैं। ऐसे में कोई संभावना भी नहीं है कि आने वाले समय में कोई विराट के आस पास भी पहुंच सकता है।
बता दें कि विराट कोहली वर्तमान में वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली विश्वकप के 5 मुकाबलों में अब तक 354 रन बना चुके हैं।