पर्थ में हार के बाद भड़के गावस्कर ने कहा, 'भारत बाकी दो टेस्ट नहीं जीते तो हो कोहली-शास्त्री की भूमिका की समीक्षा'

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की हार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अब कोहली और शास्त्री की भूमिका समीक्षा होनी चाहिए

By भाषा | Published: December 19, 2018 1:43 PM

Open in App

पर्थ, 19 दिसंबर: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रहता है तो विराट कोहली और रवि शास्त्री की कप्तान और कोच के रूप में भूमिका की समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने टीम प्रबंधन की चयन में की गयी गलती की कड़ी आलोचना की। 

भारत ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच में 146 रन से गंवाया जिससे ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रहा। भारत इस मैच में चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतरा जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर नाथन लायन को चुना जो आखिर में दोनों टीमों के बीच मुख्य अंतर पैदा कर गये। 

गावस्कर टीम प्रबंधन की चयन को लेकर पसंद से प्रभावित नहीं थे। उन्होंने कहा, 'हम इसे देख रहे हैं - दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही चयन को लेकर बड़ी चूक की जा रही है। टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि वह मैच गंवा रही है। अगर सही चयन किया जाता तो टीम इन मैचों को जीत सकती थी।' 

गावस्कर ने आजतक से कहा, 'उन्हें उनकी टीम का संयोजन देखना चाहिए और फिर सोचना चाहिए कि कहां गलती हुई। अगर वे ऐसा करते हैं तो निश्चित तौर पर अगले दो मैच जीत सकते हैं लेकिन अगर वह स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना खेल रही इस आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी जीत दर्ज नहीं कर पाते हैं तो फिर चयनकर्ताओं को विचार करने की जरूरत है क्या हमें वर्तमान के कप्तान, कोच और सहयोगी स्टाफ से कोई फायदा मिल रहा है।' 

उन्होंने टीम में अधिक खिलाड़ियों को रखने पर भी सवाल उठाये। गावस्कर ने कहा, 'मैं यह जानना चाहता हूं कि किसने 19 खिलाड़ियों को ले जाने की अनुमति दी क्योंकि अगला सवाल यह पैदा होता कि तीन और क्यों नहीं? बीसीसीआई बेहद धनी संस्था है, वह वहां यहां तक कि 40 खिलाड़ियों को भेज सकता है। हालांकि मुझे लगता है कि भारतीय कैप और भारतीय ब्लेजर को और भी महत्वपूर्ण बनाया जाना चाहिए... वहां 19 खिलाड़ियों को भेजकर मुझे लगता है कि चयन समिति अपनी जिम्मेदारी सही तरह से नहीं निभा रही है।' 

गावस्कर के अनुसार सबसे पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को स्वदेश भेजना चाहिए ताकि वह घरेलू क्रिकेट में खेल सकें। 

उन्होंने कहा, 'अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है तो उसके (राहुल) अगले दो मैचों में खेलने की संभावना नहीं है। मेरा मानना है कि उसे स्वदेश भेजना चाहिए ताकि वह कर्नाटक के लिये रणजी ट्रॉफी में खेल सके। वह केवल फार्म में ही नहीं है बल्कि वह किसी भी समय खेल में नहीं दिख रहा है। वह मुझे गलत साबित कर सकता है और अगर भारतीय टीम को फायदा हो रहा है तो मुझे गलत साबित होने में खुशी होगी।'

टॅग्स :सुनील गावस्करभारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीरवि शास्त्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या