नए 'वॉटर ब्रेक' नियम पर विराट कोहली ने जताई चिंता, कहा, 'हमारे खिलाड़ी इससे काफी परेशान हुए'

water break: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट के नए वॉटर ब्रेक नियम को लेकर चिंता जताई है और आईसीसी से पुनर्विचार की अपील की

By भाषा | Published: October 7, 2018 10:43 AM2018-10-07T10:43:06+5:302018-10-07T10:43:06+5:30

Virat Kohli raises concerns on New water break rules, appeals ICC to reconsider it | नए 'वॉटर ब्रेक' नियम पर विराट कोहली ने जताई चिंता, कहा, 'हमारे खिलाड़ी इससे काफी परेशान हुए'

विराट कोहली ने आईसीसी के नए वॉटर ब्रेक नियम पर जताई चिंता

googleNewsNext

राजकोट, 07 अक्टूबर: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को आईसीसी के उस नए नियम पर चिंता व्यक्त की जिसमें पानी पीने के लिए ब्रेक केवल विकेट गिरने या ओवरों के बीच में ही लिया जा सकता है तथा उन्होंने उम्मीद जताई कि मैच अधिकारी बाहरी कारकों जैसे गर्मी को भी ध्यान में रखें। 

आईसीसी के 30 सितंबर से लागू हुए नए नियमों के अनुसार पानी पीने का ब्रेक केवल विकेट गिरने या फिर ओवरों के बीच में ही लिया जा सकता है लेकिन अंपायर की सहमति से कभी भी ब्रेक लिया जा सकता है। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां पहले टेस्ट के तीनों दिन तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अंपायरों की निगरानी में ड्रिंक बेक लिए। कोहली ने कहा, 'अंपायरों ने नए नियम के अनुसार हमें ज्यादा पानी नहीं पीने दिया। लेकिन इन चीजों को ध्यान रखना चाहिए कि हम कैसी परिस्थितियों में खेल रहे हैं।'

इस सतर्कता से ओवर गति में सुधार हुआ। कोहली ने कहा, 'खिलाड़ी इस मैच में काफी परेशान हुए क्योंकि नियमों में कुछ परिवर्तन हुआ है। खिलाड़ियों के लिए बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण करते हुए 40-45 मिनट तक पानी नहीं पीना काफी मुश्किल था। मुझे पूरा भरोसा है कि इस पर ध्यान दिया जाएगा।' 

बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने ड्रिंक ब्रेक की पांबदी को देखते हुए अपनी जेब में छोटी बोतल रखी, जिसमें से वह पानी पीते रहे। 

Open in app