Ind Vs SA: इस मामले में सचिन से आगे निकले कोहली, धोनी-अजहरुद्दीन से अब भी हैं पीछे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।

By सुमित राय | Updated: February 5, 2018 11:49 IST2018-02-05T11:47:05+5:302018-02-05T11:49:30+5:30

Virat Kohli overtakes Sachin Tendulkar record of most run as captain | Ind Vs SA: इस मामले में सचिन से आगे निकले कोहली, धोनी-अजहरुद्दीन से अब भी हैं पीछे

Ind Vs SA: इस मामले में सचिन से आगे निकले कोहली, धोनी-अजहरुद्दीन से अब भी हैं पीछे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने 6 मैचों की वनडे सीरीज मे 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 32.2 ओवर में 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 20.3 ओवर में  119 रन बनाकर ही मैच जीत लिया।

कोहली बने सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज

119 रन का पीछा करते हुए भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 51 और कप्तान विराट कोहली ने 46 रन बनाकर नाबाद रहे। 46 रनों की पारी के दौरान कोहली ने 4 चौके और एक छक्का लगाया। इसी के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अभी तक सीरीज के दो मैचों में विराट कोहली ने एक शतक के साथ 158 रन बनाए हैं इस दौरान उनका औसत भी 158 का रहा है। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान 120 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं।

सचिन से आगे निकले कोहली, धोनी से रह गए पीछे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 46 रनों की पारी के दौरान कोहली सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए, लेकिन अभी भी वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से पीछे रह गए। कोहली ने बतौर कप्तान वन-डे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। कप्तान के रूप में कोहली ने 2468 रन अपने नाम किए हैं, जबकि सचिन ने वन-डे मैचों में बतौर कप्तान 2454 रन बनाए हैं।

हालांकि, कोहली सचिन से तो आगे निकल गए, लेकिन कई अन्य भारतीय कप्तानों से अब भी पीछे हैं। इस लिस्ट में कोहली से आगे मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी हैं। बतौर टीम इंडिया के कप्तान वन-डे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम दर्ज है। उन्होंने ने 6633 रन बनाए हैं।

Open in app