सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली, माइकल क्लार्क ने बताया कौन है वनडे क्रिकेट का महानतम बल्लेबाज

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि वह वनडे क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 20, 2019 05:08 PM2019-01-20T17:08:23+5:302019-01-20T17:09:20+5:30

Virat Kohli is the greatest batsman to have ever played one-day cricket, says Michael Clarke | सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली, माइकल क्लार्क ने बताया कौन है वनडे क्रिकेट का महानतम बल्लेबाज

माइकल क्लार्क ने विराट कोहली को बताया वनडे का महानतम बल्लेबाज

googleNewsNext

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार टेस्ट और वनडे सीरीज जीतते हुए इतिहास रच दिया। इस दौरे पर कोहली ने बल्ले से भी कमाल किया और टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों में शतक जड़ा। महज 30 साल की उम्र में 10 हजार से ज्यादा वनडे रन और 39 शतक जड़ चुके विराट कोहली को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है। 

अक्सर इस बात की चर्चा होती है सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से ज्यादा महान कौन हैं। इस बहस में कूदते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट खेलने वाले महानतम बल्लेबाज हैं।

क्लार्क ने पीटीआई से कहा, 'मेरे लिए, विराट कोहली वनडे क्रिकेट खेलने वाले अब तक के महानतम बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए जो उपलब्धि हासिल की है उसे लेकर मुझे कोई संदेह नहीं है।'

कोहली अब तक 219 वनडे में ही 59 के औसत से 10385 रन बना चुके हैं और 39 शतक जड़ते हुए सचिन के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब जा पहुंचे हैं। अक्टूबर 2016 के बाद से तो कोहली ने वनडे में 95 के औसत से रन बनाए हैं।

कोहली के बारे में क्लार्क ने आगे कहा, 'आपको देश के लिए मैच जीतने के विराट के जुनून की तारीफ करनी होगी। हां, उनमें आक्रामकता है, लेकिन कोई भी उनके समर्पण के बारे में सवाल नहीं कर सकता। उन्होंने जितना हासिल किया है, वह वनडे में महानतम हैं।'

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीत के बाद अब विराट कोहली की नजरें 23 जनवरी से 10 फरवरी तक न्यूजीलैंड के दौरे पर खेली जाने वाली 5 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी भारत को जीत दिलाने पर होगी।

Open in app