विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की कमाई का खुलासा, जानिए कौन है किस से कितना आगे?

कोहली को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 17 करोड़ मिलते हैं। वहीं बीसीसीआई ने उन्हें सालाना 7 करोड़ मिलते हैं। विराट कई ब्रांड्स के साथ भी जुड़े हैं और उनके दो रेस्त्रां भी हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 27, 2020 7:37 PM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा की कमाई जानने को लेकर फैंस काफी उत्सुक रहते हैं। अब प्रतिष्ठित मैग्जीन GQ इंडिया ने इस बात का खुलासा कर दिया है।

इनकी रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने साल 2019 में अकेले 252.72 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद उनकी कुल कमाई करीब 900 करोड़ रुपये हो गई है। इसी के साथ वे फोर्ब्स की लिस्ट में नंबर एक पर रहे।

बात अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की करें, तो बीते साल उन्होंने 28.67 करोड़ रुपये कमाए। अब उनकी कुल कमाई 350 करोड़ रुपये हो चुकी है। फोर्ब्स की सूची में अनुष्का शर्मा 21वें स्थान पर रहीं, जबकि अनुष्का शर्मा ने साल 2019 में कोई भी फिल्म नहीं की थी।

अगर इस कपल की कुल कमाई को जोड़ा जाए, तो ये 1200 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच चुकी है। वहीं विराट इस वक्त अनुष्का की तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा कमा रहे हैं।

कोहली को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 17 करोड़ मिलते हैं। वहीं बीसीसीआई ने उन्हें सालाना 7 करोड़ मिलते हैं। विराट कई ब्रांड्स के साथ भी जुड़े हैं और उनके दो रेस्त्रां भी हैं।

अनुष्का शर्मा एक फिल्म के 12-15 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। वह अब तक वह कुल 19 फिल्में कर चुकीं हैं। अनुष्का का क्लीन स्टेट नाम से अपना एक प्रोडक्‍शन हाउस भी है। अनुष्का इस वक्त 18 ब्रांड्स से जुड़ी हुई हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीअनुष्का शर्माभारतीय क्रिकेट टीमबॉलीवुड अभिनेत्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या