Virat Kohli 9000 Runs: किंग कोहली का अर्धशतक, 8 चौके 1 छक्का, 70 रनों की शानदार पारी...

Virat Kohli Half Century: सरफराज खान और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट 231 रन बनाकर मैच में अच्छी वापसी की। पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से 125 रन से पीछे है और उसके सात विकेट शेष है।

By संदीप दाहिमा | Updated: October 18, 2024 17:38 IST2024-10-18T17:38:26+5:302024-10-18T17:38:26+5:30

Virat Kohli Half Century in 70 balls Complete 9000 test runs india vs new zealand test match | Virat Kohli 9000 Runs: किंग कोहली का अर्धशतक, 8 चौके 1 छक्का, 70 रनों की शानदार पारी...

Virat Kohli 9000 Runs: किंग कोहली का अर्धशतक, 8 चौके 1 छक्का, 70 रनों की शानदार पारी...

googleNewsNext

Virat Kohli Half Century: सरफराज खान और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट 231 रन बनाकर मैच में अच्छी वापसी की। पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से 125 रन से पीछे है और उसके सात विकेट शेष है।

दिन के समापन पर भारत सरफराज 70 रन पर क्रीज पर मौजूद थे जबकि कोहली इसी स्कोर पर दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए। एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए दो विकेट लिये। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (52) और यशस्वी जायसवाल (35) को चलता किया। इससे पहले भारत के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर सिमटी। टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 134 रन की पारी खेलने के साथ टिम साउथी (65) के साथ आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की।

कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी लगाई और 52 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली और सरफराज खान क्रीज पर हैं और दोनों ने अपना अर्धशतक लगा दिया है, सरफराज खान ने 42 गेंदों में तूफानी अंदाज में फिफ्टी लगाई है, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए हैं। इसके बाद विराट के बल्ले से भी आज रन निकले और उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 70 गेंदों में 50 रन बनाए, फिलहाल विराट और सरफराज क्रीज पर है और टीम के स्कोर को आगे की ओर बढ़ा रहे हैं।

 

Open in app