Virat kohli AUS vs IND 1st Day 3 Perth Test Score: सर डॉन ब्रैडमैन 29 और विराट 30?, कोहली ने कहा- सॉरी फैंस आपको 16 माह और 15 टेस्ट पारियों का करना पड़ा इंतजार...

Virat kohli AUS vs IND 1st Day 3 Perth Test Score: विराट कोहली ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के बाद कहा वह टीम की बेहतरी में अपना योगदान देना चाहते थे।  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2024 19:43 IST2024-11-24T19:41:38+5:302024-11-24T19:43:46+5:30

Virat kohli AUS vs IND 1st Day 3 Perth Test Score 81st international hundred Sir Don Bradman 29 Virat 30 Kohli said Sorry fans wait 16 months and 15 test innings | Virat kohli AUS vs IND 1st Day 3 Perth Test Score: सर डॉन ब्रैडमैन 29 और विराट 30?, कोहली ने कहा- सॉरी फैंस आपको 16 माह और 15 टेस्ट पारियों का करना पड़ा इंतजार...

photo-bcci

googleNewsNext
Highlightsशतक के लिए लगभग 16 महीने और 15 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा।जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन बनाये थे।2018 में इस शहर में खेली गयी 123 रन की शानदार पारी की यादें ताजा कर दी।

Virat kohli AUS vs IND 1st Day 3 Perth Test Score: विराट कोहली ने धैर्य और आक्रमण के शानदार मिश्रण के साथ प्रवाहमय बल्लेबाजी करते हुए रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पारंपरिक प्रारूप का 30वां शतक पूरा कर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन (29 शतक) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अपने करियर की ढलान पर चल रहे कोहली ने ऑप्टस स्टेडियम में 143 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाये। उन्हें इस शतक के लिए लगभग 16 महीने और 15 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा।

उन्होंने जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन बनाये थे। कोहली ने इस शतक के साथ 2018 में इस शहर में खेली गयी 123 रन की शानदार पारी की यादें ताजा कर दी। कोहली ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के बाद कहा वह टीम की बेहतरी में अपना योगदान देना चाहते थे। उन्होंने प्रसारकों की तरफ से बात रह रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट से कहा, ‘‘ जब आप अच्छा नहीं खेलते है तो आपके दिमाग बहुत कुछ चल रहा होता है, आप क्रीज पर समय बिताने के बाद कुछ गलतियां कर देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ टीम के हित में योगदान देना चाहता था, मैं सिर्फ समय काटने के लिए क्रीज पर डटे रहना नहीं चाहता था।’’ उन्होंने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ स्वीप शॉट पर चौके साथ अपना शतक पूरा किया। वह टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद 30 शतक पूरा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गये।

उन्होंने शतक का जश्न पत्नी अनुष्का को ‘प्लाइंग किस’ देकर मनाया। इस भारतीय दिग्गज ने कहा, ‘‘ अनुष्का हर सुख-दुख में मेरे साथ रही हैं। वह पर्दे के पीछे होने वाली हर बात को जानती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे देश के लिए प्रदर्शन करने पर गर्व है। यह अद्भुत लगता है।

अनुष्का की यहां मौजूदगी इस पारी को और विशेष बनाती है।’’ गिलक्रिस्ट से बात करने के बाद कोहली ने भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में मौजूद 26,166 दर्शकों की भारी तालियों का जवाब मुस्कुरा कर दिया। 

Open in app