Video: कोलंबो में हार के बाद विराट कोहली का डांस हुआ वायरल, धवन भी साथ आए नजर

टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली आजकल छुट्टियों पर हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं।

By सुमित राय | Updated: March 7, 2018 16:48 IST2018-03-07T16:48:24+5:302018-03-07T16:48:24+5:30

Virat Kohli and Shikhar Dhawan does bangra at friend’s wedding, video goes viral | Video: कोलंबो में हार के बाद विराट कोहली का डांस हुआ वायरल, धवन भी साथ आए नजर

Virat Kohli and Shikhar Dhawan does bangra at friend’s wedding, video goes viral

कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा, जबकि टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली आजकल छुट्टियों पर हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विराट कोहली के इस डांस वीडियो उनके एक दोस्त की शादी का बताया जा रहा है, जिसमें शिखर धवन भी शामिल हुए थे। इस शादी में विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा नहीं दिख रही हैं, लेकिन अनुष्का के माता-पिता इस शादी शरीक हुए थे।

खबरों के मुताबिक यह शादी विराट कोहली के दोस्त गगन और मलिका के शादी का वीडियो है। हालांकि यह वीडियो पुराना है, जिसे एक फैन ने अपने पेज पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पहला मौका नहीं है, जब विराट कोहली का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इससे इससे पहले भी कई बार विराट के भांगड़ा से लेकर वेस्टर्न डांस वायरल हो चुका है। (यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 में भारत को मिली हार तो धोनी के फैंस ने किया ऋषभ पंत को ट्रोल)

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज को 2-1 से गंवा दिया था, जबकि उसने मेजबान टीम को वनडे में 5-1 और टी20 में 2-1 से मात दी थी।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app