VPL 2020, FCS vs GD: आसिफ हूपर-एलेक्स सैमुएल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, ग्रेनेडाइंस डाइवर्स ने 31 रन से जीता मैच

मुकाबले में डाइवर्स ने 5 विकेट खोकर 103 रन बनाए, जिसके जवाब में स्ट्राइकर्स 72 रन ही बना सका...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 27, 2020 8:02 PM

Open in App

विंसी प्रीमियर लीग 2020 में फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स और ग्रेनेडाइंस डाइवर्स के बीच टूर्नामेंट का 16वां मैच खेला गया, जिसमें डाइवर्स ने 31 रन से जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रेनेडाइंस डाइवर्स ने 5 विकेट खोकर 103 रन बनाए। टीम की ओर से वेन हार्पर (5) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद आसिफ हूपर ने एलेक्स सैमुएल के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

हूपर 20 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 29, जबकि सैमुएल इतनी ही गेंदों पर 25 रन बनाए। उनके अलावा शेम ब्राउन ने 6 बॉल में 13 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से किरटन लाविया ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके।

टारगेट का पीछा करते हुए स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाज पोप और विलियम्स ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। विलियम्स 9, जबकि पोप 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए।

टीम 42 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद चेल्सन स्टो ने नाबाद 11 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। ये टीम निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर महज 72 रन ही बना सकी। विपक्षी टीम की ओर से रिची रिचर्ड्स ने 2 विकेट झटके।

टॅग्स :विंसी प्रीमियर लीगटी20 लीगT10 League

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या