ICC ने लगाया ऑलराउंडर खिलाड़ी पर बैन, मैच के दौरान की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

विलजोन ने युगांडा के खिलाफ कम्पाला में 21 मई को हुए मैच के दौरान यह टिप्पणी की थी। इसे आईसीसी की नस्लवाद विरोधी आचार संहिता का उल्लंघन माना गया।

By भाषा | Published: June 12, 2019 8:36 PM

Open in App

नामीबिया के हरफनमौला क्रिस्टोफेल विलजोन को आईसीसी टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर मैच के दौरान अनुचित बयानबाजी के कारण आईसीसी ने चार मैचों के लिए निलंबित कर दिया है।

विलजोन ने युगांडा के खिलाफ कम्पाला में 21 मई को हुए मैच के दौरान यह टिप्पणी की थी। इसे आईसीसी की नस्लवाद विरोधी आचार संहिता का उल्लंघन माना गया।

विलजोन पर आचार संहिता की धारा 2 . 1 . 1 के उल्लंघन का आरोप है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उस पर हर अपराध के लये चार निलंबन अंक लगाए गए। वह अगले चार मैच नहीं खेल सकेगा।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या