विजय हजारे ट्रॉफी: उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को हराया, श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक को दिलाई जीत

Vijay Hazare Trophy: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 212 रन ही बना सकी।

By भाषा | Published: October 7, 2019 09:36 PM2019-10-07T21:36:57+5:302019-10-07T21:36:57+5:30

Vijay Hazare Trophy: Samarth, Akshdeep fifties ensure UP win over Baroda | विजय हजारे ट्रॉफी: उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को हराया, श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक को दिलाई जीत

विजय हजारे ट्रॉफी: उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को हराया, श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक को दिलाई जीत

googleNewsNext

वडोदरा, सात अक्टूबर (भाषा) कप्तान समर्थ सिंह और अक्षदीप नाथ के अर्धशतक से उत्तर प्रदेश ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट एलीट ग्रुप बी मैच मैच में बड़ौदा के खिलाफ सात विकेट की आसान जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश ने 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए समर्थ (79 गेंद में 62 रन) और अक्षदीप (107 गेंद में नाबाद 75) की पारियों की बदौलत 2.2 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 213 रन बनाकर जीत दर्ज की।

समर्थ ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जबकि अक्षदीप ने नौ चौके मारे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 19.5 ओवर में 81 रन की साझेदारी भी की। अक्षदीप ने इसके बाद रिंकू सिंह (38 गेंद में नाबाद 23) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 212 रन ही बना सकी। टीम की ओर से विष्णु सोलंकी और यूसुफ पठान ने क्रमश: 58 और 55 रन की पारी खेली। दोनों ने उस समय तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की जब तेज गेंदबाज अंकित राजपूत (43 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम 16 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी।

दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश ने विदर्भ के खिलाफ छह विकेट की आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा के 82 रन की मदद से हिमाचल ने 42 ओवर के मैच में 184 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया। ग्रुप बी के एक अन्य मैच में ओड़िशा ने महाराष्ट्र को तीन विकेट से हराया। कप्तान शुभ्रांशु सेनापति के 130 गेंद में नाबाद 119 रन से ओड़िशा ने पांच गेंद शेष रहते 260 रन के लक्ष्य को हासिल किया।

कर्नाटक ने आंध्र को 53 रन से हराया, लेग स्पिनर गोपाल चमके: कर्नाटक ने शानदार प्रदर्शन के बूते एलीट ग्रुप ए मैच में आंध्र प्रदेश को 53 रन से मात दी। अलूर क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी का न्यौता दिये जाने के बाद कर्नाटक ने मनीष पांडे के 50 और बी आर शरत के नाबाद 45 रन के उपयोगी योगदान से सात विकेट पर 278 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। बाद में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल की फिरकी के सामने आंध्र प्रदेश की टीम को 225 रन पर समेटकर 53 रन की आसान जीत दर्ज की जिन्होंने 48 रन देकर चार विकेट झटके।

कर्नाटक को सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (33) और देवदत्त पद्दीकल (44) ने तेज शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिये 68 रन बनाये। करूण नायर हालांकि अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और 24 रन बनाकर आउट हो गये। पांडे ने फिर 56 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 50 रन बनाये। आंध्र के लिये डी बी प्रशांत कुमार ने 78 रन की पारी खेली लेकिन टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

हैदराबाद ने एक अन्य मैच में गोवा को पांच विकेट से शिकस्त देकर चार अंक हासिल किये। हैदराबाद ने बी संदीप और मोहम्मद सिराज के चार चार विकेट से गोवा को 122 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद तन्मय अग्रवाल ने नाबाद 66 रन की पारी खेलकर हैदराबाद को जीत दिलायी। छत्तीसगढ़ ने आठ विकेट पर 246 रन का स्कोर बनाकर सौराष्ट्र को 181 रन पर आउट कर 65 रन से जीत हासिल की।

Open in app