पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट दौर के लिए मुंबई टीम में शामिल

शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैचों के लिए भी मुंबई टीम में शामिल थे और चार मैचों में दो अर्धशतक भी लगाए।

By विनीत कुमार | Published: February 17, 2018 7:24 PM

Open in App

हाल में अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों के लिए मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच 21 फरवरी से दिल्ली में शुरू हो रहे हैं। मुंबई टीम की कमान आदित्य तारे को सौंपी गई है। इस टीम में श्रेयष अय्यर सहित सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड और अखिल हेरवाडकर को भी शामिल किया गया है।

शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैचों के लिए भी मुंबई टीम में शामिल थे और चार मैचों में दो अर्धशतक भी लगाए। गोवा के खिलाफ उन्होंने 53 और राजस्थान के खिलाफ 52 रनों की पारी खली थी। बता दें कि ग्रुप-सी से मुंबई और आंध्र प्रदेश ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया है।

मुंबई की टीम: आदित्य तारे (कप्तान), धवल कुलकर्णी (उपकप्तान), श्रेयष अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, अखिल हेरवाडकर, जय बिष्ट, शिवम दुबे, एकनाथ केरकर, आकाश पार्कर, ध्रुमिल मटकर, रोस्टन डियास, शम्स मुलानी, शुभम रंजने, शिवम मल्होत्रा, पृथ्वी शॉ

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीपृथ्वी शॉमुंबईअंडर19 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या