Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक ने जीता विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में तमिलनाडु को 60 रनों से हराया

बारिश से प्रभावित फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने तमिलनाडु को 60 रनों से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: October 25, 2019 4:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।बारिश के प्रभावित मैच में कर्नाटक ने वीजेडी मेथड के आधार पर तमिलनाडु को 60 रनों से हरा दिया।

कर्नाटक ने बारिश से प्रभावित विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कर्नाटक ने वीजेडी मेथड के आधार पर तमिलनाडु को 60 रनों से हरा दिया।

मैच में पहले बैटिंग करते हुए तमिलनाडु की टीम ने 49.5 ओवर में 252 रनों का स्कोर खड़ा किया था और कर्नाटक को 253 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन 23 ओवर के खेल के बाद बारिश ने बाधा डाली, तब तक कर्नाटक ने एक विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए थे। बारिश नहीं रुकने के कारण कर्नाटक को वीजेडी मेथड के अनुसार 60 रन से विजेता घोषित किया गया।

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में बारिश आने की स्थिति में मैच में डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में भारत इस नियम की जगह वीजेडी मेथड का इस्तेमाल करता है।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी तमिलनाडु का शीर्ष क्रम पूरा तरह विफर रहा और टीम ने 24 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। मुरली विजय शून्य पर आउट हुए, जबकि रविचंद्रन अश्विन आठ रन बना सके। इसके बाद अभिनव मुकुंद ने बाबा अपराजित के साथ मिलकर 124 रनों की साझेदारी की।

अभिनव मुकुंद ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। मुकुंद ने 110 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे। अपराजित ने 84 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 66 रन बनाए। इसके बाद विजय शंकर ने 38 रन, कप्तान दिनेश कार्तिक 11, शाहरुख खान 27, वॉशिंगटन सुंदर दो, एम. मोहम्मद 10 मुरुगुन अश्विन 10 रन बना सके।

कर्नाटक की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने अपने जन्मदिन के मौके पर 9.5 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट हासिल किया। उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर शाहरुख खान, चौथी गेंद पर एम मोहम्मद और पांचवीं गेंद पर मुरुगन अश्विन का विकेट लेकर हैटट्रिक पूरा किया। मिथुन कर्नाटक की ओर से हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वी. कौशिक ने दो विकेट लिए। प्रियम और कृष्णाप्पा गौतम ने एक-एक सफलता मिली।

कर्नाटक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी से बल्लेबाजी की। टीम ने जब 23 ओवर में एक विकेट पर 146 रन बनाए, तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 52 और मयंक अग्रवाल 69 रन पर नाबाद थे। लगभग 40 मिनट तक बारिश नहीं रूकने के बाद अंपायरों ने मैच को यही समाप्त कर दिया। उस समय कर्नाटक वीजेडी प्रणाली से तमिलनाडु से 60 रन आगे था।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीकर्नाटकतमिलनाडु

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या