विजय हजारे ट्रॉफी: दिल्ली ने दो गेंद बाकी रहते झारखंड को हराया, फाइनल में मुंबई से पक्की की भिड़ंत

Vijay Hazare Trophy: दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में झारखंड को दो विकेट से हराते हुए फाइनल में बनाई जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 18, 2018 6:05 PM

Open in App

बेंगलुरु, 18 अक्टूबर: नीतीश राणा के ऑलराउंडर खेल की बदौलत दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में झारखंड को दो गेंदें बाकी रहते हुए दो विकेट से हराकर फाइनल में मुंबई से भिड़ंत पक्की कर ली। 

झारखंड की टीम को 199 के स्कोर पर समेटने के बाद दिल्ली के लिए जीत कतई आसान नहीं रही और एक समय उसने अपने 8 विकेट 149 रन पर गंवा दिए थे लेकिन पवन नेगी (39) ने नवदीप सैनी (13) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 51 रन की अविजित साझेदारी करते हुए दिल्ली को दो गेदें बाकी रहते हुए दो विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। 

नेगी 39 और सैनी 13 रन बनाकर नाबाज रहे। इन दोनों के अलावा दिल्ली के लिए नीतीश राणा ने 60 गेंदों में 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। 

दिल्ली के लिए चमके नीतीश राणा और पवन नेगी

जीत के लिए मिले 200 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। उन्मुक्त चंद 17 और गौतम गंभीर 27 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव शोरे 15 और हिम्मत सिंह 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। लेकिन नीतीश राणा ने 39 रन की धैर्यपूर्ण पारी से एक छोर संभाले रखा। 

नीतीश राणा जब आउट हुए तो दिल्ली का स्कोर 123/5 था। लेकिन इसके बाद तीन और झटके लगने के बावजूद पवन नेगी ने 49 गेंदों में 39 रन की नाबाद पारी खेली और नवदीप सैनी के साथ मिलकर दिल्ली को 49.4 ओवर में 200 के स्कोर तक पहुंचाते हुए रोमांचक जीत दिलाई। 

झारखंड के लिए आनंद सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि वरुण एरॉन और शाहबाज नदीम ने 2-2 विकेट लिए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 

झारखंड के लिए विराट सिंह ने खेली 71 रन की दमदार पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी झारखंड का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा और सिर्फ विराट सिंह (71) और ओपनर आनंद सिंह (36) को छोड़कर कोई भी छाप नहीं छोड़ पाया। विराट झारखंड के लिए सबसे कामयाब रहे और उन्होंने 91 गेंदों में सर्वाधिक 71 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा शाहबाज नदीम ने भी 29 रन की पारी खेली। 

इन तीनों के प्रयासों के बावजूद झारखंड की टीम 48.5 ओवर में 199 के स्कोर पर सिमट गई। दिल्ली के लिए नवदीप सैनी ने 30 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि प्रंशू विजयरन ने दो सफलताएं हासिल कीं। 

अब विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में शनिवार को दिल्ली का सामना मुंबई से होगा, जिसने सेमीफाइनल में हैदराबाद को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीशाहबाज नदीमगौतम गंभीर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या