विजय हजारे ट्रॉफी: तमिलनाडु की लगातार 7वीं जीत, पंजाब ने बड़ौदा को 3 विकेट से हराया

Vijay Hazare Trophy: रेलवे के 50 ओवरों में नौ विकेट पर 200 रन के जवाब में तमिलनाडु ने लक्ष्य 44.1 ओवर में हासिल कर लिया।

By भाषा | Published: October 9, 2019 07:07 PM2019-10-09T19:07:34+5:302019-10-09T19:07:34+5:30

Vijay Hazare Trophy: Baba Aparajith slams ton; TN, Rajasthan register wins | विजय हजारे ट्रॉफी: तमिलनाडु की लगातार 7वीं जीत, पंजाब ने बड़ौदा को 3 विकेट से हराया

विजय हजारे ट्रॉफी: तमिलनाडु की लगातार 7वीं जीत, पंजाब ने बड़ौदा को 3 विकेट से हराया

googleNewsNext

बाबा अपराजित के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु ने रेलवे को आठ विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी में लगातार सातवीं जीत दर्ज की। अपराजित ने 124 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाये। 

इससे पहले उन्होंने 30 रन देकर चार विकेट चटकाये। तमिलनाडु के सात जीत के साथ 28 अंक है और नॉकआउट चरण में उसका प्रवेश तय है। गुजरात छह मैचों में छह जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। 

रेलवे के 50 ओवरों में नौ विकेट पर 200 रन के जवाब में तमिलनाडु ने लक्ष्य 44.1 ओवर में हासिल कर लिया। अपराजित ने हरफनमौला विजय शंकर (72 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 186 रन जोड़े। इससे पहले रेलवे के लिये मनीष राव ने 85 गेंद में 55 रन बनाये जबकि प्रथम सिंह ने 43 रन की पारी खेली। अन्य मैचों में राजस्थान ने सेना को हराकर पहली जीत दर्ज की, जबकि बंगाल ने त्रिपुरा को पांच विकेट से हराया। त्रिपुरा की टीम 49 ओवर में 224 रन पर आउट हो गई।

बंगाल ने मनोज तिवारी के 85 रन की मदद से लक्ष्य 47.1 ओवर में हासिल कर लिया। वहीं राजस्थान ने आदित्य गढ़वाल की 91 और चेतन बिष्ट की 71 रन की पारी के सहारे 50 ओवर में आठ विकेट पर 239 रन बनाये। जवाब में सेना की टीम 44 ओवर में 191 रन पर आउट हो गई। राहुल चाहर ने चार विकेट लिये।

पंजाब ने बड़ौदा को 3 विकेट से हराया: तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब ने विजय हजारे एकदिवसीय ट्राफी के ग्रुप बी के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को यहां बड़ौदा को तीन विकेट से हरा दिया। बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर बड़ौदा ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 222 रन बनाये। पंजाब ने एक गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का हासिल कर लिया। बड़ौदा के लिए विष्णु सोलंकी ने सबसे ज्यादा 54 जबकि युसूफ पठान ने 43 रन बनाये। कौल ने 10 ओवर में 58 रन देकर चार विकेट चटकाए। मयंक मार्कंडेय को भी दो सफलता मिली। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रही लेकिन अभिषेक शर्मा (38), एसआर लुंबा (33), कप्तान गुरकीरत सिंह (39), अनमोल मल्होत्रा (39) और करण काइला (नाबाद 35) के उपयोगी योगदान से टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया। ऋषि अरोथे ने बड़ौदा के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये।

Open in app