Vijay Hazare Trophy 2022: न्यूजीलैंड दौरे से पहले 'शिखर' पर धवन, दिल्ली ने विदर्भ को 5 विकेट से हराया, मुंबई ने बंगाल को रौंदा

Vijay Hazare Trophy 2022: दिल्ली ने यह लक्ष्य 44.5 ओवर में ही हासिल कर लिया जिसमें शिखर धवन ने 64 गेंद में 47 रन बनाये। ललित यादव 73 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद रहे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2022 05:42 PM2022-11-12T17:42:01+5:302022-11-12T17:44:53+5:30

Vijay Hazare Trophy 2022 Ishant Sharma 3 wickets and Shikhar Dhawan 64 balls 47 runs Delhi beat Vidarbha 5 wickets, Mumbai crushed Bengal 8 wickets | Vijay Hazare Trophy 2022: न्यूजीलैंड दौरे से पहले 'शिखर' पर धवन, दिल्ली ने विदर्भ को 5 विकेट से हराया, मुंबई ने बंगाल को रौंदा

धवन इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड में तीन मैचों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे।

googleNewsNext
Highlightsगणेश सतीश 74 गेंद में 45 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद विदर्भ को 207 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड में तीन मैचों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे।

Vijay Hazare Trophy 2022: अनुभवी इशांत शर्मा और शिखर धवन के अहम योगदान से दिल्ली ने शनिवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के शुरूआती मैच में विदर्भ पर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

इशांत ने 24 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे दिल्ली ने ग्रुप बी के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद विदर्भ को 207 रन पर समेट दिया जिसके लिये गणेश सतीश 74 गेंद में 45 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। दिल्ली ने यह लक्ष्य 44.5 ओवर में ही हासिल कर लिया जिसमें धवन ने 64 गेंद में 47 रन बनाये। ललित यादव 73 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत के लिये केवल वनडे में खेलने वाले धवन इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड में तीन मैचों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यश धुल ने 27 गेंद में 37 रन बनाये। ग्रुप बी के अन्य मैचों में कर्नाटक और झारखंड ने भी जीत दर्ज की। कर्नाटक ने मेघालय पर 115 रन से जीत हासिल की जबकि झारखंड ने सिक्किम को 193 रन से मात दी।

कोटियान के चार विकेट से मुंबई की बंगाल पर शानदार जीत

आफ स्पिनर तनुष कोटियान के 31 रन देकर चार विकेट की मदद से मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ई के मैच में बंगाल पर शनिवार को आठ विकेट से जीत दर्ज की । सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई की पहली खिताबी जीत के सूत्रधारों में शामिल कोटियान के कैरियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

तुषार देशपांडे ने दो और मोहित अवस्थी ने एक विकेट लिया जबकि शम्स मुलानी को दो विकेट मिले। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और बंगाल को 31 . 3 ओवर में 121 रन पर आउट कर दिया । बंगाल के लिये मनोज तिवारी ने 64 गेंद में 47 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।

जवाब में मुंबई के लिये कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 72 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाये । मुंबई ने 30 . 2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । पृथ्वी साव (26) और यशस्वी जायसवाल (10) को बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने जल्दी आउट कर दिया लेकिन रहाणे और हार्दिक तामोर (नाबाद 18) ने 75 रन की अटूट साझेदारी की।

पहले दिन के बाद पुडुच्चेरी नेट रनरेट के आधार पर ग्रुप ई में शीर्ष पर है जिसने मिजोरम को सात विकेट से हराया। मुंबई दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है । महाराष्ट्र ने रेलवे को सात विकेट से मात दी। सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 124 रन बनाये जबकि राहुल त्रिपाठी ने 75 रन का योगदान दिया।

Open in app