ईशान किशन का आईपीएल से पहले धमाका, 94 गेंदों में 30 बाउंड्री की मदद से ठोके 173 रन

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 20, 2021 1:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देविजय हजारे ट्रॉफी 2021 का हुआ आगाज।मध्य प्रदेश के खिलाफ ईशान किशन ने जड़ी 30 बाउंड्री।ईशान किशन ने महज 94 गेंदों में ठोके 173 रन।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Jharkhand vs Madhya Pradesh, Round 1, Elite Group B: आईपीएल 14 की शुरुआत से पहले ईशान किशन ने तहलका मचा दिया है। इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में महज 94 गेंदों में 11 छक्कों और 19 चौकों की मदद से 173 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

झारखंड ने 50 ओवरों में बनाए 422 रन

मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 422 रन बना दिए। झारखंड को 10 के स्कोर पर उत्कर्ष सिंह (6) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद कप्तान ईशान किशन ने कुमार कुशाग्र के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की।

ईशान किशन ने जड़े 173 रन

कुशाग्र 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद किशन ने विराट सिंह (68) के साथ तीसरे विकेट के लिए एक और शतकीय साझेदारी की अंजाम देकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। ईशान किशन (173) ने पारी में कुल 30 बाउंड्री ठोकी।

झारखंड की पारी में 3 शतकीय साझेदारी, गौरव यादव ने झटके 4 विकेट

सुमित कुमार ने अनुकूल रॉय के साथ पांचवें विकेट के लिए 117 रन जुटाए। सुमित ने 58 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा अनुकूल रॉय ने महज 39 गेंदों में 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 72 रन ठोके। मध्य प्रदेश की ओर से गौरव यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि ईश्वर पांडे, शुभम शर्मा और अंकित शर्मा को 1-1 विकेट हाथ लगा।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीईशान किशनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2021

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या