Vijay Hazare Trophy 2018 Final: बेकार गई पुजारा की 94 रनों की पारी, सौराष्ट्र को हराकर कर्नाटक बना चैंपियन

Vijay Hazare Trophy 2018 Final Live: दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है।

By सुमित राय | Published: February 27, 2018 09:44 AM2018-02-27T09:44:36+5:302018-02-27T16:39:49+5:30

Vijay hazare trophy 2018 final live cricket score update Karnataka vs saurashtra | Vijay Hazare Trophy 2018 Final: बेकार गई पुजारा की 94 रनों की पारी, सौराष्ट्र को हराकर कर्नाटक बना चैंपियन

Vijay hazare trophy 2018 final live cricket score update Karnataka vs saurashtra

googleNewsNext
Highlightsकर्नाटक की कमान करुण नायर के हाथ में है, जबकि चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं।सेमीफाइनल में कर्नाटक की टीम ने महाराष्ट्र को 9 विकेट से मात दी थी।सौराष्ट्र की टीम ने आंध्र को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है। जहां कर्नाटक की नजर पिछले पांच साल में तीसरे विजय हजार ट्रॉफी पर है तो वहीं, सौराष्ट्र की कोशिश अपने एक दशक के सूखे को खत्म करने की है। खिताब की प्रबल दावेदार माने जा रहे कर्नाटक की टीम को इस फाइनल तक की रेस में केवल एक हार मिली है। वहीं, सौराष्ट्र के लिए पूरा सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा है।

विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल Live Update

- कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 90 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द अवॉर्ड दिया गया।

- कर्नाटक की टीम ने फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को 41 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम 46.3 ओवर में 212 रन ही बना पाई।

- 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर शौर्य सानंदिया के रूप में आखिरी विकेट गिरा। शौर्य सानंदिया 7 रन बनाकर आउट हुए।

- 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा 127 गेंदों 94 रन बनाकर आउट, पुजारा ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।

- 39 ओवर के बाद सौराष्ट्र का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 146 रन, क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (58) कमलेश मकवाना (0) मौजूद।

- 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम जयदेव उनादक ने आउट कर कर्नाटक को आठवीं सफलता दिलाई। खाता भी नहीं खोल पाए उनादकट।

- 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर चिराग जानी 22 रन बनाकर रन आउट हो गए।

- 30 ओवर के बाद सौराष्ट्र का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 105 रन, क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (41) चिराग जानी (1) मौजूद।

- प्रेरक मांकड़ और अर्पित वसावड़ा के आउट होने के बाद चिराग जानी क्रीज पर आए।

- कृष्णप्पा गौतम ने 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर प्रेरक मांकड़ और चौथी गेंद पर अर्पित वसावड़ा को किया आउट।

- जडेजा के आउट होने के बाद प्रेरक मांकड़ क्रीज पर आए।

- 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पवन देशपांडे ने रविंद्र जडेजा को रविकुमार समर्थ के हाथों कैच कराकर कर्नाटक को दिलाई चौथी सफलता। जडेजा 38 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट।

- 26 ओवर के बाद सौराष्ट्र का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन, क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (38) रविंद्र जडेजा (10) मौजूद।

- 18 ओवर के बाद सौराष्ट्र का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन, क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (31) रविंद्र जडेजा (0) मौजूद।

- बरोत के आउट होने के बात रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए।

- 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी ने अवि बरोत को श्रेयष गोपाल के हाथों कैच कराकर कर्नाटक को दिलाई तीसरी सफलता। बरोत 43 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए।

- 15 ओवर के बाद सौराष्ट्र का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 61 रन, क्रीज पर अवि बरोत (28) और चेतेश्वर पुजारा (17) मौजूद।

- 11 ओवर के बाद सौराष्ट्र का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 44 रन, क्रीज पर अवि बरोत (24) और चेतेश्वर पुजारा (5) मौजूद।

- आठ ओवर के बाद सौराष्ट्र का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 34 रन, क्रीज पर अवि बरोत (18) और चेतेश्वर पुजारा (2) मौजूद।

- तीन ओवर के सौराष्ट्र का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 17 रन, क्रीज पर अवि बरोत (2) और चेतेश्वर पुजारा (1) मौजूद।

- धर्मेंद्र जडेजा के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजार क्रीज पर आए।

- तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने धर्मेंद्र जडेजा को बोल्ड कर कर्नाटक को दिलाई दूसरी सफलता। जडेजा ने बनाए सिर्फ 1 रन।

- एक विकेट गिरने के बाद धर्मेंद्र जडेजा क्रीज पर आए।

- पहले ओवर की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने समर्थ व्यास को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर दिलाई कर्नाटक को पहली सफलता, समर्थ 6 गेंदों में 10 रन बनाकर हुए आउट।

- समर्थ व्यास और अवि बरोत ने शुरू की सौराष्ट्र की पारी, कर्नाटक की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

Vijay Hazare Trophy 2018 Final Live: कर्नाटक की पारी

- कर्नाटक की पारी 45.5 ओवर में 253 रनों पर खत्म हो गई, सौराष्ट्र को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य।

- 46वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कमलेश मकवाना की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले आउट हो गए।

- 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमलेश मकवाना ने श्रीनाथ अरविंद को एलबीडब्ल्यू कर कर्नाटक को नौवां झटका दिया, अरविंद 10 गेंदों में 13 रन बनाए।

- 44वें ओवर की चौथी गेंद पर कमलेश मकवाना ने अपनी ही गेंद पर पवन देशपांडे को कैच कर कर्नाटक को आठवां झटका दिया, पवन देशपांडे ने 60 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए।

- 42 ओवर के बाद कर्नाटक का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 234 रन, क्रीज पर पवन देशपांडे (42) और श्रीनाथ अरविंद (2) मौजूद।

- 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर कमलेश मकवाना ने कृष्णप्पा गौतम को प्रेरक मांकड़ को कैच कराकर कर्नाटक को सातवां झटका दिया। गौतम 12 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।

- 36 ओवर के बाद कर्नाटक का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 208 रन, क्रीज पर पवन देशपांडे (31) और कृष्णप्पा गौतम (0) मौजूद।

- श्रेयस गोपाल के आउट होने के बाद कृष्णप्पा गौतम क्रीज पर आए।

- 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयष गोपाल 28 गेंदों मे 31 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके भी लगाए।

- 28 ओवर के बाद कर्नाटक का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 167 रन, क्रीज पर पवन देशपांडे (18) और श्रेयष गोपाल (0) मौजूद।

- 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रेरक मांकड़ ने रविकुमार समर्थ को विकेटकीपर अवि बरोत के हाथों कैच कराकर बोल्ड कर कर्नाटक को दिया पांचवां झटका। स्टुअर्ट बिन्नी 5 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट।

- 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रेरक मांकड़ ने रविकुमार समर्थ को बोल्ड कर कर्नाटक को दिया चौथा झटका। रविकुमार 65 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट।

- 25 ओवर के बाद कर्नाटक का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 143 रन, क्रीज पर रविकुमार समर्थ (47) और पवन देशपांडे (0) मौजूद।

25वें ओवर की चौथी गेंद पर धर्मेंद्र जडेजा ने मयंक अग्रवाल को जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराकर कर्नाटक को दिया तीसरा झटका। मयंक 79 गेंदों में 90 रन बनाकर हुए आउट।

- 23 ओवर के बाद कर्नाटक का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 130 रन, क्रीज पर मयंक अग्रवाल (84) और रविकुमार समर्थ (41) मौजूद।

- 18 ओवर के बाद कर्नाटक का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 88 रन, क्रीज पर मयंक अग्रवाल (57) और रविकुमार समर्थ (27) मौजूद।

- 13 ओवर के बाद कर्नाटक का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 79 रन, क्रीज पर मयंक अग्रवाल (54) और रविकुमार समर्थ (21) मौजूद।

- 16वें ओवर में मयंक अग्रवाल ने चौका लगाकर पूरा किया अपना अर्धशतक। इसी के साथ उन्होंने इस सीजन में 2100 रन भी पूरा किया।


- 13 ओवर के बाद कर्नाटक का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 60 रन, क्रीज पर मयंक अग्रवाल (42) और रविकुमार समर्थ (16) मौजूद।

- 10 ओवर के बाद कर्नाटक का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 41 रन, क्रीज पर मयंक अग्रवाल (28) और रविकुमार समर्थ (13) मौजूद।

- मयंक अग्रवाल और रविकुमार समर्थ ने संभाली कर्नाटक की पारी।

- करुण नायर के आउट होने के बाद रविकुमार समर्थ क्रीज पर आए।

- तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर 5 के स्कोर पर करुण नायर बिना खाता खोले रन आउट हो गए।

- करुण नायर के आउट होने के बाद केएल राहुल बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए।

- सौराष्ट्र टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

कर्नाटक: करुण नायर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविकुमार समर्थ, पवन देशपांडे, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयष गोपाल, प्रदीप टी, श्रीनाथ अरविंद और प्रसिद्ध कृष्णा।

सौराष्ट्र: चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), समर्थ व्यास, अवि बरोत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, प्रेरक मांकड़, अर्पित वसावड़ा, चिराग जानी, जयदेव उनादकट, कमलेश मकवाना, शौर्य सानंदिया और धर्मेंद्र जडेजा।

Open in app