Video: बैन के बाद एक बाद फिर मैदान पर उतरे श्रीसंत, इस तरह स्लेजिंग करते आए नजर

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत लगभग 8 साल के बाद क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। वह जल्द सैयर मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 1, 2021 12:45 PM2021-01-01T12:45:16+5:302021-01-01T12:50:38+5:30

Video: S Sreesanth turns to sledging in Syed Mushtaq Ali T20 warmups | Video: बैन के बाद एक बाद फिर मैदान पर उतरे श्रीसंत, इस तरह स्लेजिंग करते आए नजर

श्रीसंत को मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में शामिल किया गया है।

googleNewsNext
Highlightsबैन के बाद तेज गेंदबाजी श्रीसंत की वापसी।वार्म अप के दौरान बल्लेबाजों के स्लेज करते आए नजर।जल्द सैयर मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे श्रीसंत।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए केरल के 26 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। इसके साथ ही श्रीसंत लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। 

मैच फिक्सिंग मामले में लगा था बैन

श्रीसंत को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में मैच फिक्सिंग मामले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिबंधित किया था। श्रीसंत पर लगा बैन इस साल सितंबर में खत्म हो गया था। अब जब श्रीसंत वापसी के करीब हैं, तो 37 वर्षीय गेंदबाज में वही पुराना आक्रामक अंदाज नजर आ रहा है।

गेंदबाजी करते हुए दिखा आक्रामक अंदाज

केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रीसंत का एक वीडियो यू-ट्यूब पर पोस्ट किया है, जिसमें वार्म-अप मैच के दौरान श्रीसंत काफी अग्रेसिव नजर आ रहे हैं। इस दौरान यह गेंदबाज बल्लेबाजों को घूरते और स्लेज करता नजर आया।

केरल की मंगलवार को जारी संभावितों की सूची में 37 साल के इस खिलाड़ी के अलावा संजू सैमसन, सचिन बेबी, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा और बासिल थम्पी जैसे अनुभवी खिलाड़ी है।

इससे पहले श्रीसंत केरल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टी20 श्रृंखला में एक टीम के लिए चुने गए थे। इस गेंदबाज ने आखिरी बार भारतीय टीम का 2011 में प्रतिनिधित्व किया था। 

श्रीसंत 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे है। कोविड-19 महामारी के कारण इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट का आयोजन देरी से हो रहा है। यह 2020-21 सत्र का बीसीसीआई का पहला घरेलू टूर्नामेंट होगा।

संभावित खिलाड़ियों की सूची: 

रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, संजू सैमसन, विष्णु विनोद, राहुल पी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रोहन कुन्नुमेल, सचिन बेबी, सलमान निजार, बासिल थम्पी, एस श्रीसंत, एमडी निधेश, केएम आसिफ, बासिल एनपी, अक्षय चंद्रन, सिजोमोन जोसेफ, मिधुन एस , अभिषेक मोहन, वत्सल गोविंद, आनंद जोसेफ, वीनोप मनोहरन, मिधुन पीके, सरीरूप, अक्षय केसी, रोजिथ, अरुण एम।

Open in app