VIDEO BCCI: भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाओगे..., एक कोच का दूसरे कोच को संदेश, द्रविड़ का गंभीर पर भावुक पोस्ट, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

VIDEO BCCI: मेरी आपको शुभकामनाएं गौतम। मुझे पूरा विश्वास है कि आप भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाओगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2024 12:29 IST2024-07-27T12:27:40+5:302024-07-27T12:29:34+5:30

VIDEO BCCI 𝗣𝗮𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗯𝗮𝘁𝗼𝗻 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗰𝗹𝗮𝘀𝘀- 𝗴𝗿𝗮𝗰𝗲 To Gautam Gambhir From, Rahul Dravid Message one coach to another coach take deep breath emotional post | VIDEO BCCI: भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाओगे..., एक कोच का दूसरे कोच को संदेश, द्रविड़ का गंभीर पर भावुक पोस्ट, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

photo-bcci

googleNewsNext
Highlightsसबसे मुश्किल समय में लंबी सांस छोड़ें और एक कदम पीछे हटें। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो एक्स पर जारी किया है।भारत के चैंपियन बनने के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था।

VIDEO BCCI: पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने अपने उत्तराधिकारी गौतम गंभीर काे उन चुनौतियों से निपटने के लिए एक विशेष संदेश दिया है जिनका उन्हें सामना करना पड़ सकता है। द्रविड़ के संदेश से गंभीर भी भावुक हो गए। द्रविड़ ने पिछले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत के चैंपियन बनने के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था। उनकी जगह गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो एक्स पर जारी किया है, जिसमें द्रविड़ ने कहा, ‘‘ भारतीय क्रिकेट टीम के एक कोच का दूसरे कोच को संदेश: सबसे मुश्किल समय में लंबी सांस छोड़ें और एक कदम पीछे हटें। मेरी आपको शुभकामनाएं गौतम। मुझे पूरा विश्वास है कि आप भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाओगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘भले ही यह आपके लिए मुश्किल हो, लेकिन मुस्कुराइए। जो कुछ भी होगा, वह लोगों को चौंका देगा।’’ द्रविड़ के इस संदेश में गंभीर के चेहरे पर मुस्कान ला दी। गंभीर इस संदेश के लिए द्रविड़ का आभार व्यक्त करते समय भावुक लग रही थे। गंभीर ने कहा,‘‘मैं आमतौर पर बहुत भावुक नहीं होता लेकिन इस संदेश ने वास्तव में मुझे बहुत भावुक कर दिया है। यह दिल को छूने वाला संदेश है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं एक महान व्यक्ति का उत्तराधिकारी हूं और उम्मीद है कि मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा। उम्मीद है कि मैं पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ अपना काम करूंगा। मुझे आशा है कि मैं पूरे देश और विशेषकर उस व्यक्ति राहुल भाई को गौरवान्वित करूंगा जिन्हें मैंने अपना आदर्श माना है। ’’

द्रविड़ को पूरा विश्वास है कि एक क्रिकेटर के रूप में गंभीर का कभी हार नहीं मानने का जज्बा कोच के रूप में भी दिखाई देगा। उन्होंने कहा,‘‘आपके साथी खिलाड़ी के तौर पर मैंने आपको मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए देखा है। बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में आपका साथी होने के कारण मैंने आपकी दृढ़ता और कभी हार न मानने का जज्बा देखा है।

आईपीएल के कई सत्र में मैंने आपकी जीत की इच्छाशक्ति, युवा खिलाड़ियों की मदद और मैदान पर अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की आपकी इच्छा देखी है।’’ द्रविड़ ने कहा,‘‘मैं जानता हूं कि आप भारतीय क्रिकेट के प्रति कितने समर्पित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपनी नई भूमिका में भी इन गुणों को जोड़ेंगे।

Open in app