Vidarbha vs Kerala, Final 2025: केरल 248 रन पीछ और हाथ में 7 विकेट?, दूसरे दिन खेल खत्म, तीसरे दिन कौन पड़ेगा भारी, रहिए मेरे साथ लाइव अपडेट

Vidarbha vs Kerala, Final 2025: पहले दिन चार विकेट पर 254 रन बनाने वाली विदर्भ टीम की नजरें 450 के आसपास के स्कोर पर थी, लेकिन केरल के गेंदबाजों ने उसे 400 के भीतर रोक दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2025 18:23 IST2025-02-27T18:22:12+5:302025-02-27T18:23:26+5:30

Vidarbha vs Kerala, Final 2025 live score VID 379-10 KER 131-3 Day 2 Stumps Kerala trail 248 runs Follow Scorecard And Match Action From Nagpur | Vidarbha vs Kerala, Final 2025: केरल 248 रन पीछ और हाथ में 7 विकेट?, दूसरे दिन खेल खत्म, तीसरे दिन कौन पड़ेगा भारी, रहिए मेरे साथ लाइव अपडेट

photo- bcci

Highlightsगेंदबाजों ने इससे पहले विदर्भ को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। सरवटे ने उम्दा पारी खेलकर केरल को मजबूत स्कोर की नींव दीबृहस्पतिवार को तीन विकेट पर 131 रन बना लिये।

Vidarbha vs Kerala, Final 2025: आदित्य सरवटे के नाबाद 66 रन की मदद से केरल ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ के पहली पारी के 379 रन के जवाब में दूसरे दिन बृहस्पतिवार को तीन विकेट पर 131 रन बना लिये। केरल की टीम अभी भी पहली पारी में 248 रन पीछे है । स्थानीय सितारे सरवटे ने उम्दा पारी खेलकर केरल को मजबूत स्कोर की नींव दी जबकि गेंदबाजों ने इससे पहले विदर्भ को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। पहले दिन चार विकेट पर 254 रन बनाने वाली विदर्भ टीम की नजरें 450 के आसपास के स्कोर पर थी, लेकिन केरल के गेंदबाजों ने उसे 400 के भीतर रोक दिया।

विदर्भ के लिये दानिश मालेवार ने 153 और करूण नायर ने 86 रन बनाये । दूसरे दिन पहले सत्र में केरल के गेंदबाजों ने अपनी लय कायम रखी । तेज गेंदबाज एम डी निधीश ने 61 रन देकर और ईडन एपल टॉम ने 102 रन देकर तीन तीन विकेट लिये । एन एम बासिल को दो विकेट मिले । बासिल ने मालेवार की पारी का अंत करके सुबह केरल को पहली सफलता दिलाई ।

मालेवार ने 285 गेंद में 153 रन बनाये जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल हैं । विदर्भ को सबसे बड़ा झटका फॉर्म में चल रहे यश राठौड़ के विकेट के रूप में लगा जो तीन रन बनाकर ईडन की गेंद पर स्लिप में कैच देकर लौटे । विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर 23 रन बनाकर ईडन की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद अजहरूद्दीन को कैच थमा बैठे ।

विदर्भ के लिये अब नयी गेंद से विकेट लेना जरूरी था और दर्शन नालकंडे ने दो शुरूआती विकेट चटकाये । उन्होंने सलामी बल्लेबाज अक्षय चंद्रन (14) और रोहन कुन्नूमल (0) को पवेलियन भेजा जब केरल का स्कोर 14 रन था । इसके बाद सरवटे ने पारी को संभाला जो कभी विदर्भ के लिये खेलते थे और 2017 . 18 , 2018 . 19 में खिताब जीतने वाली विदर्भ टीम के सदस्य थे । पैतीस वर्ष के सरवटे पिछले रणजी सत्र के बाद विदर्भ छोड़कर केरल चले गए । उन्होंने 120 गेंद की पारी में 66 रन बना लिये हैं और इस दौरान 10 चौके लगाये ।

सरवटे का किस्मत ने भी साथ दिया जब 25वें ओवर में कप्तान वाडकर ने विकेट के पीछे लपके जाने की अपील नहीं की जबकि रिप्ले से साफ जाहिर था कि गेंद उनके दस्तानों को छूकर गई थी । सरवटे ने तीसरे विकेट के लिये अहमद इमरान के साथ 93 रन जोड़े । इमरान ने 83 गेंद में 37 रन बनाये ।

Open in app