यासिर शाह के मन में कसक, भारत के खिलाफ नहीं खेल सके एक भी टेस्ट, कहा...

पाकिस्तान के लिए 2011 में पदार्पण करने वाले 33 साल के शाह ने 37 टेस्ट में 207 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने कभी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला।

By भाषा | Published: December 16, 2019 08:38 PM2019-12-16T20:38:40+5:302019-12-16T20:38:40+5:30

Unfortunate not to have played a single Test against India: Yasir Shah | यासिर शाह के मन में कसक, भारत के खिलाफ नहीं खेल सके एक भी टेस्ट, कहा...

यासिर शाह के मन में कसक, भारत के खिलाफ नहीं खेल सके एक भी टेस्ट, कहा...

googleNewsNext

पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने सोमवार को कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि पदार्पण के बाद से उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला और अब वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ अपने कौशल को परखने का इंतजार कर रहे हैं।

पाकिस्तान के लिए 2011 में पदार्पण करने वाले 33 साल के शाह ने 37 टेस्ट में 207 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने कभी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला। उन्होंने यहां कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं यह सोचकर निराश हो जाता हूं कि मैं भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला हूं। हाल के वर्षों में उनके खिलाफ सीमित ओवरों के मैच भी बेहद कम हुए हैं।’’

शाह ने कहा, ‘‘मैं उनके खिलाफ खेलना चाहता हूं क्योंकि उनके पास कुछ शीर्ष खिलाड़ी हैं और लेग स्पिनर को हमेशा शीर्ष खिलाड़ियों (जैसे कोहली) के खिलाफ गेंदबाजी करने या विकेट हासिल करने में मजा आता है।’’ पाकिस्तान ने 2012 में सीमित ओवरों की संक्षिप्त श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था लेकिन 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद से दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। शाह ने कहा, ‘‘कभी-कभी आपको बुरा लगता है लेकिन यह खिलाड़ियों के नियंत्रण में नहीं है इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते। लेकिन हां, मैं जल्द ही उनके (भारत के) खिलाफ टेस्ट मैच खेलना पसंद करूंगा।’’

Open in app