U19 World Cup: पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच जीतकर नॉकआउट में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा भारत

आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत का सामना पापुआ न्यू गिनी होगा।

By सुमित राय | Published: January 15, 2018 04:43 PM2018-01-15T16:43:10+5:302018-01-15T16:45:03+5:30

Under19 Cricket World Cup: India U19s v Papua New Guinea U19s Match preivew | U19 World Cup: पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच जीतकर नॉकआउट में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा भारत

U19 World Cup: पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच जीतकर नॉकआउट में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा भारत

googleNewsNext

न्यूजीलैंड में चल रहे आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत का सामना पापुआ न्यू गिनी होगा। मैच को जीतकर भारत का इरादा नॉकआउट में जगह बनाने का होगा। बता दें कि भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से मात दी थी और विजयी आगाज की थी।

भारत को अपना दूसरा मैच 16 जनवरी को सुबह 6:30 बजे खेलना है। भारत को ग्रुप बी ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है। भारत ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। भारत को अपना तीसरा मैच जिम्बाब्वे के साथ 19 जनवरी को खेलना है। भारत अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल टीम रही है जिसने तीन बार खिताब जीते है और वो दो बार उपविजेता रही है।

भारतीय टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत का नॉकआउट चरण में आसानी से जगह बनाना तय माना जा रहा है। भारत का पलड़ा भले ही सभी विभागों में भारी है लेकिन वह विरोधी टीम को हलके में लेने की गलती नहीं करेंगे। राहुल द्रविड़ जैसे कोच के रहते टीम आत्ममुग्धता की शिकार होने की हिमाकत भी नहीं करेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार है:

भारत : पृथ्वी शॉ ( कप्तान ), शुभमान गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाइ, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल राय, शिवम मावी और शिवा सिंह।

पापुआ न्यू गिनीया : सेमा कामिया ( कप्तान ), ऐसा इका, जेम्स ताउ, ताउ तोआ नोउ, नोउ रारूआ, इगो माहुरू, सिमोन अताइ, लेके मोरिया, वागी काराहो, केवाउ ताउ, हीगी तोउआ, दोउरे ऐगा, ओविया सैम, सिनाका अरूआ और बोगे अरूआ।

Open in app