अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत का पहला मैच रविवार को, क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से होगा आगाज?

दोनों ने तीन-तीन बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप 1988 में जीता था।

By विनीत कुमार | Published: January 13, 2018 07:25 PM2018-01-13T19:25:37+5:302018-01-13T19:28:48+5:30

under 19 world cup 2018 india vs australia match preview at new zealand | अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत का पहला मैच रविवार को, क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से होगा आगाज?

अंडर-19 वर्ल्ड कप

googleNewsNext

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप-2018 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम जब रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी को उसकी कोशिश जीत के साथ अभियान का आगाज करने की होगी। आईसीसी के इस टूर्नामेंट के ग्रुप-बी का यह मैच माउंट माउंगनुई में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक यह मैच रविवार सुबर 6.30 बजे से शुरू होगा। 

भारत या ऑस्ट्रेलिया, कौन पड़ेगा भारी?

ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम अंडर-19 क्रिकेट में 33 बार आमने-सामने आई हैं। इसमें 19 बार ऑस्ट्रेलिया जबकि 14 बार भारत को जीत मिली है। हेड टू हेड के मामले में ऑस्ट्रेलिया भले ही आगे है लेकिन वर्ल्ड कप में मुकाबला अब तक बराबरी का रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में चार बार मुकाबले हुए हैं और दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। आखिरी बार दोनों टीमें 2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी जिसमें उनमुक्त चंद की सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया

दोनों टीमें अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं। दोनों ने तीन-तीन बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप 1988 में जीता था। इसके बाद टीम ने 2002 और फिर 2010 में भी खिताब अपने नाम किया। वहीं, टीम इंडिया ने 2000 में पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। युवराज सिंह उस समय 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बन कर उभरे थे। इसके बाद भारत ने 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में दूसरा और फिर 2012 में तीसरा खिताब जीता। इस बार भी दोनों टीमों के पास अच्छे खिलाड़ी हैं। 

कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन वाली भारतीय टीम इस विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ दो पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने के बाद आ रही है जिसमें उसे सिर्फ एक बार हार मिली है जबकि आठ मैचों में उसे जीत और एक मैच टाई रहा था। 

भारत को हालांकि अंडर-19 एशिया कप में बेहद निराशा हाथ लगी थी। उसे इस टूर्नामेंट में नेपाल और बांग्लादेश के हाथों मात खानी पड़ी थी और इसी के साथ वह ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई थी। 

ऑस्ट्रेलिया को भी 4-1 से पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी इसके बाद उसे भी पाकिस्तान ने 2-0 से हराया था। दोनों टीमों को अपने स्टार खिलाड़ियों जेसन सांघा और पृथ्वी शॉ तथा शुभम गिल की कमी खली थी, लेकिन इस बार दोनों टीमें पुरानी यादों को पीछे छोड़कर आगे निकलना चाहती हैं। 

टीमें: 

भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मंजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, इशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह। 

ऑस्ट्रेलिया : जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक ब्रयांट, जैक एडवर्ड्स, जैक इवांस, जैरोड फ्रीमैन, र्यान हैडली, बाक्सटर होल्ट, नाथन मैक्सीवनी, जोनाथन मेरलो, ल्यॉड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, ऑस्टीन वॉ। 

Open in app