U19 Women's T20 World Cup final: फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

भारतीय टीम इस बड़े मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करेगी। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत ठीक रही है। भारत ने 16 रनों के के भीतर इंग्लैंड के 3 विकेट चटका दिए हैं। 

By रुस्तम राणा | Published: January 29, 2023 5:39 PM

Open in App

U19 Women's T20 World Cup: अंडर-19 महिला टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम इस बड़े मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करेगी। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत ठीक रही है। भारत ने 16 रनों के के भीतर इंग्लैंड के 3 विकेट चटका दिए हैं। टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड का महत्वपूर्ण विकेट कप्तान ग्रेस (4) को आउट किया। जबकि दूसरा विकेट नियाम फियोना के रूप में गिरा। ये दोनों विकेट अर्चना देवी ने लिए हैं। जबकि साधू ने लिबर्टी हीप को शून्य पर आउट किया। 

शैफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। पूरे टूर्नामेंट में, भारतीय टीम सिर्फ एक मैच हारी है और उसने ग्रुप 1 के प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर रही। वहीं दूसरी ओर, इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 3 रन से हराया था। भारत की सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत टूर्नामेंट के प्रमुख आकर्षण में से एक रही हैं, वह अब तक इस टूर्नामेंट में 292 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। 

टीमें:

भारत महिला U19 (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगाडी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव

इंग्लैंड महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपटीम इंडियाइंग्लैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या