U-19 Asia Cup: अजान के शतक से पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने बाएं हाथ के बल्लेबाज अजान के नाबाद शतक की मदद से 47 ओवर में दो विकेट पर 263 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अजान ने 130 गेंद में 10 चौकों से नाबाद 105 रन बनाए। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2023 8:16 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान ने 47 ओवर में दो विकेट पर 263 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कियाबाएं हाथ के बल्लेबाज अजान ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाईपहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन बनाए थे

दुबई: अजान ओवैस के नाबाद शतक से पाकिस्तान ने रविवार को यहां अंडर-19 एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को आठ विकेट से हरा दिया। अंतिम ओवरों में सचिन धास की 42 गेंद में तीन छक्कों से 58 रन की पारी के बावजूद भारत 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन ही बना सका। कप्तान उदय शरण (98 गेंद में 60 रन) और सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (62 रन, 81 गेंद) ने 20 ओवर में 93 रन की साझेदारी की लेकिन रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे। 

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर (02) पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने बाएं हाथ के बल्लेबाज अजान के नाबाद शतक की मदद से 47 ओवर में दो विकेट पर 263 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अजान ने 130 गेंद में 10 चौकों से नाबाद 105 रन बनाए। 

अजान ने सलामी बल्लेबाज शैजाब खान (88 गेंद में 63 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 110 और साद बेग (51 गेंद में 68 रन, आठ चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 19.1 ओवर में 125 रन जोड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की। कप्तान उदय ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन सिर्फ ऑफ स्पिनर मुरुगन अभिषेक ही दो विकेट चटका पाए। मुशीर गेंदबाजी में भी नाकाम रहे और चार ओवर में 32 रन लुटा बैठे। 

भारत अपना अंतिम ग्रुप लीग मैच मंगलवार को नेपाल के खिलाफ खेलेगा और सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए उसे यह मुकाबला जीतना होगा। पाकिस्तान ने दो मैच में दो जीत दर्ज की है और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बड़ी हार से बचना होगा। भारत के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि नेपाल की टीम काफी मजबूत नहीं है और अपने दोनों मैच गंवा चुकी है।

खबर - पीटीआई भाषा

टॅग्स :अंडर-19 एशिया कपभारतपाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या