कुलदीप-चहल को लेकर युवी ने किया जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल, फैंस ने कहा- माफी मांगो

मंगलवार सुबह से ही ट्विटर पर एक हैशटैग चलाया जा रहा है, जिसमें #युवराज_सिंह_माफी_मांगो की मांग की जा रही है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 2, 2020 13:55 IST2020-06-02T13:51:39+5:302020-06-02T13:55:16+5:30

Twittarti wants Yuvraj Singh to apologise for 'casteist' remark against Yuzvendra Chahal | कुलदीप-चहल को लेकर युवी ने किया जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल, फैंस ने कहा- माफी मांगो

कुलदीप-चहल को लेकर युवी ने किया जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल, फैंस ने कहा- माफी मांगो

Highlightsरोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर दिखे युवराज सिंह।बातचीत के दौरान युवी ने किया कुलदीप-चहल को लेकर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल।

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गए हैं। ट्विटर पर एक #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड कर रहा है, जिसकी वजह उनके द्वारा जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करना है।

हाल ही में युवी ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट किया। इस दौरान युवराज ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद लोग आग-बबूला हो गए।

एक यूजर ने लिखा, "गलती से युवराज सिंह ने अपना असली चेहरा दिखा दिया, और वो है जातिवाद का।"

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- "युवराज सिंह ने आज अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है।"

बता दें कि कुछ दिन पहले ही युवराज सिंह पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन को मदद करने की वजह से भी चर्चा में आए थे। इसके बाद अफरीदी ने भारत पर विवादित टिप्पणी की थी।

Open in app