लॉकडाउन के बीच श्रीलंका में फंसे पाकिस्तान के क्रिकेटर, 12 खिलाड़ियों को वतन वापसी का इंतजार

प्रथम श्रेणी के जाने माने खिलाड़ी अजहर अत्तारी ने फोन पर कहा कि वे कोलंबो में फंसे है और उन्हें घर जाने का इंतजार है...

By भाषा | Updated: April 27, 2020 08:36 IST2020-04-27T08:36:52+5:302020-04-27T08:36:52+5:30

Twelve Pakistani cricketers find themselves stuck in Sri Lanka | लॉकडाउन के बीच श्रीलंका में फंसे पाकिस्तान के क्रिकेटर, 12 खिलाड़ियों को वतन वापसी का इंतजार

लॉकडाउन के बीच श्रीलंका में फंसे पाकिस्तान के क्रिकेटर, 12 खिलाड़ियों को वतन वापसी का इंतजार

पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी के 12 क्रिकेटर और टेनिस के तीन खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रोक लगने के बाद श्रीलंका में फंसे हैं जिन्हें अपने देश वापस जाने का इंतजार है। इस वैश्विक महामारी के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां लगभग ठप्प है।

प्रथम श्रेणी के जाने माने खिलाड़ी अजहर अत्तारी ने फोन पर कहा कि वे कोलंबो में फंसे है और उन्हें घर जाने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि वह 11 अन्य खिलाड़ियों के साथ दिसंबर में यहां कुछ प्रथम श्रेणी और एकदिवसीय मुकाबले खेलने आये थे।

एक अन्य क्रिकेटर आबिद हसन ने कहा कि वे पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में है और अपने खर्चे से चार्टर्ड विमान से घर जाने को तैयार है। उन्होंने बताया, ‘‘कल यहां लॉकडाउन में छूट दी गयी थी लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण का मामला मिलने के बाद इसे फिर से लागू कर दिया गया।’’

Open in app