एशिया कप इतिहास के टॉप-5 सबसे कामयाब गेंदबाज, जानिए कौन है पहले नंबर पर

Asia Cup: एशिया कप की शुरुआत 1984 में शारजाह में हुई थी, इसका 14वां संस्करण 15 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में आयोजित होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 15, 2018 11:17 AM2018-09-15T11:17:58+5:302018-09-15T11:27:25+5:30

Top five wicket-takers in Asia Cup history | एशिया कप इतिहास के टॉप-5 सबसे कामयाब गेंदबाज, जानिए कौन है पहले नंबर पर

एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

googleNewsNext

नई दिल्ली, 15 सितंबर: एशिया कप के 14वें संस्करण का आगाज यूएई में 15 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा। इस टूर्नामेंट में भारत समेत कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। लेकिन फैंस की निगाहें 19 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले पर होंगी। एशियाई दिग्गजों की भिड़ंत वाले इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज गेंदबाज अपना जलवा दिखाते रहे हैं, आइए एक नजर डालते हैं एशिया कप के टॉप-5 सबसे कामयाब गेंदबाजों पर।

1.मुथैया मुरलीधरन: एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं श्रीलंका के महान स्पिनर मुरलीधरन। उन्होंने एशिया कप में 24 मैच खेले और सर्वाधिक 30 विकेट झटके। उन्होंने कुल 230.3 ओवर की गेंदबाजी में 13 मेडन फेंकते हुए 3.75 की इकॉनमी से 865 रन खर्च किए। 1995 से 2010 तक खेले मुरली का एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा रहा 31 रन देकर 5 विकेट लेना।

2.लसिथ मलिंगा: एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा दूसरे नंबर पर हैं। मलिंगा ने 2004 से 2016 तक 13 एशिया कप मैचों में 28 विकेट लिए हैं। वह एशिया कप 2018 की टीम में भी शामिल हैं और उनका मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ना लगभग तय है। मलिंगा ने 112.1 ओवर में 4.75 की इकॉनमी रेट से 533 रन खर्च किए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।

3.अजंता मेंडिस: रहस्यमी स्पिनर के नाम से मशहूर अंजता मेंडिस एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। 2008 से 2014 के दौरान मेंडिस ने सिर्फ 8 एशिया कप मैचों में 26 विकेट लिए हैं। मेंडिस ने सिर्फ 3.98 इकॉनमी रेट से रन खर्च किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ 13 रन देकर 6 विकेट हासिल करना रहा, जिसकी बदौलत श्रीलंका ने भारत को 173 रन पर समेटते हुए 100 से खिताब जीत लिया था।

4.सईद अजमल: एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के सईद अजमल का नंबर चौथा है। अजलम ने 2008 से 2014 के बीच खेले अपने 12 एशिया कप मैचों में 25 विकेट झटके। अजमल ने 4.21 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 26/3 रहा, लेकिन ये मैच पाकिस्तान 5 विकेट से हार गया था।

5.चमिंडा वास: एशिया कप के सबसे कामयाब गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिंडा वास। वास ने 1995 से 2008 के बीच 19 एशिया कप मैचों में 23 विकेट लिए। उन्होंने एशिया कप 4.19 की इकॉनमी रेट से रन दिए। वास 1997, 2004 और 2008 की एशिया कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे।

Open in app