NZvsBAN: टिम साउदी ने 6 विकेट झटकते हुए किया बांग्लादेश को ढेर, न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप

Tim Southee: न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 65 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए तीसरे वनडे में बांग्लादेश पर दिलाई 88 रन से जोरदार जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 20, 2019 12:09 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को डुनेडिन में खेले गए तीसरे वनडे में 88 रन से हरायान्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 65 रन देकर झटके 6 विकेट, बने मैन ऑफ मैचन्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज 3-0 से की अपने नामरॉस टेलर इस मैच के दौरान बने वनडे में सबसे कामयाब किवी बल्लेबाज

टिम साउदी की घातक गेंदबाजी की मदद से (65/6) न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को बुधवार को डुनेडिन में खेले गए तीसरे वनडे में 88 रन से हराते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। न्यूजीलैंड ने नेपियर और क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले दो वनडे मैचों में 8-8 विकेट से जीत दर्ज की थी। टिम साउदी को मैन ऑफ मैच और इस सीरीज में दो शतक जड़ने वाले मार्टिन गप्टिल को मैन ऑफ सीरीज घोषित किया गया।

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में साउदी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की पूरी टीम 47.2 ओवर में 242 के स्कोर पर सिमट गई। 

टिम साउदी ने झटके 6 विकेट, ढही बांग्लादेशी बैटिंग

जीत के लिए मिले 331 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की आधी टीम 61 रन पर पविलियन लौट गई थी। लेकि इसके बाद सब्बीर रहमान ने 110 गेंदों में 102 रन की पारी और मोहम्मद सैफुद्दीन (44) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को कम स्कोर पर सिमटने से बचा लिया। 

इन दोनों के अलावा निचले क्रम में मेहदी हसन ने भी 37 रन की पारी खेली। लेकिन टॉप ऑर्डर की नाकामी की वजह से बांग्लादेशी टीम ये मैच 88 रन के बड़े अंतर से हार गई। बांग्लादेश की हार की प्रमुख वजह रहे टिम साउदी, जिन्होंने 9.2 ओवर में 65 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए बांग्लादेशी बैटिंग की कमर तोड़ दी। साउदी के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 37 रन देकर 2 विकेट झटके।

रॉस टेलर बने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले किवी बल्लेबाज (AFP)" title="रॉस टेलर बने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले किवी बल्लेबाज (AFP)"/>
रॉस टेलर बने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले किवी बल्लेबाज (AFP)

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के उतरी न्यूजीलैंड टीम के लिए रॉस टेलर (69), हेनरी निकोल्स (64) और टॉम लैथम (59) ने अर्धशतक जड़े। इन तीनों की पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन बनाए।

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पूर्व किवी कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 8007 रन दर्ज हैं।   

टॅग्स :टिम साउदीरॉस टेलरन्यूज़ीलैंडबांग्लादेशवनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या