Tim Southee Equals Chris Gayle: 107 टेस्ट और 98 सिक्स?, क्रिस गेल की बराबरी, आखिरी टेस्ट में कमाल कर रहे साउथी

Tim Southee Equals Chris Gayle: न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 315 रन बना लिये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2024 22:33 IST2024-12-14T22:33:05+5:302024-12-14T22:33:40+5:30

Tim Southee Chris Gayle Equals 107 Tests and 98 sixes Equals Gayle Southee wonders last test Hitting Record Stunning Farewell Test Knock | Tim Southee Equals Chris Gayle: 107 टेस्ट और 98 सिक्स?, क्रिस गेल की बराबरी, आखिरी टेस्ट में कमाल कर रहे साउथी

file photo

Highlightsतीन छक्के जड़ कर गेल की बराबरी की।इस दौरान दस गेंद में 23 रन बनाये। साउदी अपना 107वां और आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं।

Tim Southee Equals Chris Gayle: न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी ने शनिवार को यहां अपना 98वां छक्का जड़कर टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल के छक्कों की संख्या की बराबरी की और सर्वकालिक सूची में संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गये। साउदी अपना 107वां और आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट के शुरुआती दिन तीन छक्के जड़ कर गेल की बराबरी की। उन्होंने इस दौरान दस गेंद में 23 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 315 रन बना लिये।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 110 टेस्ट मैचों में अब तक 133 छक्कों के साथ सर्वकालिक सूची में शीर्ष पर हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम है जिनके नाम 101 मैचों में 107 छक्के हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 96 टेस्ट मैचों में 100 छक्के के साथ तीसरे स्थान पर है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के नौ विकेट पर 315 रन

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को न्यूजीलैंड ने नौ विकेट पर 315 रन बना लिये । मिचेल सेंटनेर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और वह 50 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि विल ओराउरकी ने खाता नहीं खोला है । न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने आखिरी आठ ओवरों में 76 रन बनाये ।

इससे पहले टॉम लैथम और विल यंग ने पहले विकेट की साझेदारी में 105 रन जोड़े । पहली बार मेजबान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी शुरूआत की जो श्रृंखला में 2 . 0 की विजयी बढत पहले ही ले चुका है । इंग्लैंड ने पहला टेस्ट चार दिन के भीतर आठ विकेट से और दूसरा तीन दिन के भीतर 323 रन से जीता था ।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 93 रन था । लैथम और यंग ने पहले विकेट के लिये 105 रन जोड़े । यंग ने 42 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिये और बिना शतक के इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह स्टीफन फ्लेमिंग के बाद न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने । रचिन रविंद्र 18 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर गली में बेन डकेट को कैच दे बैठे । केन विलियमसन ने 44 रन बनाये । न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (14), ग्लेन फिलिप्स (पांच) और टॉम ब्लंडेल (21) के विकेट जल्दी गंवा दिये ।

सेंटनेर और मैट हेनरी ने आठवें विकेट के लिये 41 रन जोड़े । हेनरी के आउट होने पर टिम साउदी अपना 107वां और आखिरी टेस्ट खेलने उतरे । साउदी इस मैच के बाद खेल से विदा लेने जा रहे हैं । इंग्लैंड के फील्डरों ने उनके उतरने पर गार्ड आफ आनर दिया । उन्होंने दस गेंद में 23 रन बनाये । 

Open in app