रिकी पोंटिंग ने शेयर की 'बेबी' की तस्वीर, भावुक होकर सोशल मीडिया पर लिख दी ये बात

रिकी पोंटिंग दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेले...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 20, 2020 2:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेल चुके पोंटिंग।दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में सबसे ज्यादा बार इस्तेमाल किए गए बल्ले की फोटो फैंस के बीच साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आखिरी ये बल्ला क्यों उनके लिए इतना खास है।

पोंटिंग ने ट्वीट में लिखा, "इस बेबी (बैट) के साथ 5 अंतर्राष्ट्रीय शतक, जिनमें चार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ... 120 और 143 मैंने इसी बल्ले से अपने 100वें टेस्ट में एससीजी पर मारे थे..."

पोंटिंग ने आगे लिखा, "...और इसके अलावा वांडर्स में खेले गए 434 बनाम 438 वाले एकदिवसीय मैच में 164 रन भी इसी से बनाए थे... मैं इसे जितना उपयोग में ले सकता था लिया और आप देख सकते हैं कि यह कितना खराब हो चुका है..."

रिकी पोंटिंग ने 230 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 165 में टीम को जीत मिली है और 51 में हार। वहीं 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया और अन्य दो टाई रहे। बतौर कप्तान रिकी पॉन्टिंग की जीत का प्रतिशत 71.73 है।

पोंटिंग तीन प्रारूपों में एक ही समय पहले स्थान पर रहने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वह दिसंबर 2005 से जनवरी 2006 तक टेस्ट, वनडे और टी-20 में पहले स्थान पर रहे थे।

पोंटिंग ने अपने देश के लिए 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेले। इन तीनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 27,483 रन बनाए। अपनी कप्तानी में पोंटिंग ने आस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 विश्व कप जितवाया था।

टॅग्स :रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमट्विटरआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या