विश्व कप-2019 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

30 मई से विश्व कप-2019 की शुरुआत होने जा रही है। टीम इंडिया 5 जून से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को मैनचेस्टर में मुकाबला खेला जाएगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 8, 2019 12:04 PM2019-04-08T12:04:09+5:302019-04-08T12:15:08+5:30

The Indian cricket team for World Cup 2019 to be announced on 15 April in Mumbai | विश्व कप-2019 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

विश्व कप-2019 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

googleNewsNext

विश्व कप 2019- की शुरुआत 30 मई से होने जा रही है। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान 15 अप्रैल को करने का निर्णय लिया है। टीम की घोषणा इस दिन मुंबई में की जाएगी।

16 जून को खेला जाना है हाईवोल्टेज मैच: टीम इंडिया 5 जून से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को मैनचेस्टर में मुकाबला खेला जाएगा।

भारतीय टीम अपने मैच 5 जून (दक्षिण अफ्रीका), 9 जून (ऑस्ट्रेलिया), 13 जून (न्यूजीलैंड), 16 जून (पाकिस्तान), 22 जून (अफगानिस्तान), 27 जून (वेस्टइंडीज), 30 जून (इंग्लैंड), 2 जुलाई (बांग्लादेश) और 6 जुलाई (श्रीलंका) के खिलाफ खेलेगी।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच दिन-रात के होंगे, जिसका पहला मैच 2 जून को ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। राउंड रॉबिन स्टेज का अंत 6 जुलाई को होगा और उसके बाद 9 जुलाई से सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

इन 11 मैदानों पर खेले जाएंगे मैच:

बर्मिंघम- एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड
ब्रिस्टल- ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड
कार्डिफ- सोफिया गार्डन्स
चेस्टर-ले-स्ट्रीट- रिवरसाइड ग्राउंड
लीड्स- हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड
लंदन- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
लंदन- द ओवल
मैनचेस्टर- ओल्ड ट्रैफर्ड
नॉटिंघम- ट्रेंट ब्रिज
साउथैम्पटन- रोज बाउल
टॉन्टन- काउंटी ग्राउंड

Open in app