शैक्षिक कंपनी के कोचिंग कार्यक्रम में सहयोग करेगा भारतीय क्रिकेट टीम का कोचिंग स्टाफ

By भाषा | Published: May 12, 2021 2:26 PM

Open in App

मुंबई, 12 मई मुख्य कोच रवि शास्त्री की अगुवाई में भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ ने क्रिकेट कोचिंग के लिये शिक्षा से जुड़ी एक कंपनी के साथ हाथ मिलाया है।

शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी आयरनवुड एजुकेशन के लिये मेंटोर का काम करेंगे और उनकी देखरेख में विभिन्न स्तरों पर पंजीकृत क्रिकेट कोचिंग कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।

शास्त्री ने कहा कि भारत में कोचिंग की बहुत संभावना है।

उन्होंने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''मुझे निजी तौर पर भारतीय क्रिकेट में व्यवस्थित कोचिंग और उसकी वर्तमान स्थिति का अहसास है। इस तरह की पहल भारत के सबसे बड़े खेल के भावी विकास की नींव रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या