The Ashes 2021-22: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इग्लैंड को 275 रनों से हराया, शृंखला में 2-0 की बढ़त

एडिलेड में खेले गए एशेज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2021 3:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने झटके 5 विकेटशतकवीर मार्नस लाबुशेन बने प्लेयर ऑफ द मैच

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। एडिलेड में खेले गए एशेज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

मेहमान टीम सिर्फ 192 रनों में हुई ढेर

पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 192 रन बना सकी। टीम के लिए क्रिस वोक्स 44 टॉप स्कोरर रहे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए झाय रिचर्डसन ने कमाल की बॉलिंग करते हुए 5 विकेट हासिल किए। वहीं मिचेल स्टार्क और नैथन लायन ने इंग्लिश टीम के दो-दो विकेट झटके। जबकि माइकल नेसर को 1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज झाय रिचर्डसन तोड़ी इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज झाय रिचर्डसन इग्लैंड की बल्लेबाजी के लिए बेहद घातक साबित हुए। उन्होंने दूसरी पारी में 19.1 ओवर में 42 रन देकर मेहमान टीम के 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। अपने कुल ओवरों में उन्होंने 9 ओवर ऐसे फेंके जिसमें इंग्लिश बल्लेबाज रन बनाने में भी नाकाम रहे।

बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन बने प्लेयर ऑफ द मैच

वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 103 रन बनाया था। जबकि दूसरी पारी में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। 

5 टेस्ट मैचों की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया की 2-0 से बढ़त

ऑस्ट्रेलिया अब शृंखला में 2-0 से आगे है। ब्रिस्बेन में हुए पहले टेस्ट मैच में भी मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हाराया था। पांच मैंचों की टेस्ट शृंखला में अब तीन मैच शेष बचे हैं। अगला मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। जबकि चौथा टेस्ट 5 जनवरी 2021 को सिडनी और शृंखला का आखिरी मैच होबर्ट में 14 जनवरी 2021 से खेला जाएगा। इस शृंखला को जीतने के लिए अब मेजबान टीम को महज एक टेस्ट जीतना बाकी है। 

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीममार्नस लाबुशेन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या