इस भारतीय फुटबॉलर ने धोनी को बताया जमीन से जुड़ा खिलाड़ी, तारीफों के बांधे पुल

ये भारतीय फुटबॉलर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नइयिन एफसी की ओर से खेलते हैं और धोनी इस टीम के सह-मालिक है। थापा ने कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज उनका चहेता क्रिकेटर है...

By भाषा | Updated: May 9, 2020 17:38 IST2020-05-09T17:38:45+5:302020-05-09T17:38:45+5:30

Thala MSD is my favourite cricketer: Anirudh Thapa | इस भारतीय फुटबॉलर ने धोनी को बताया जमीन से जुड़ा खिलाड़ी, तारीफों के बांधे पुल

इस भारतीय फुटबॉलर ने धोनी को बताया जमीन से जुड़ा खिलाड़ी, तारीफों के बांधे पुल

भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने कहा कि क्रिकेट टीम के पूर्व करिश्माई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं जो खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने शनिवार को थापा का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘थाला (धोनी) मेरे चहेते क्रिकेटर है, उन्होंने 28 साल बाद भारतीय टीम को विश्व कप दिलवाया। वह अब तक के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।’’

उत्तराखंड का 22 साल का यह खिलाड़ी धोनी की कप्तानी से काफी प्रभावित है। उन्होंने कहा, ‘‘ वह कैप्टन कूल हैं। मेरी उनसे बातचीत हुई है। वह मैच के दौरान जब भी चेन्नई में होते है तो टीम के लंच (भोजन) में शामिल होते हैं। उनकी अच्छी बात यह है कि वह सभी खिलाड़ियों से बात करते हैं और अपना अनुभव साझा करते हैं।’’

कम उम्र में आईएसएल के सबसे अच्छे मिडफील्डरो में अपना नाम शुमार कर चुके थापा ने कहा, ‘‘धोनी अपने संघर्ष के दिनों की कहानी साझा करते हैं। खिलाड़ियों के साथ लंच के दौरान अगर कोई उन्हें बुलाता भी है तो वह हमारे साथ बैठ कर बातचीत जारी रखते हैं।’’

Open in app