टीकाकरण के मोर्चे और क्रिकेट की पिच पर टीम इंडिया की फिर हुई जीत: मोदी

By भाषा | Published: September 06, 2021 10:42 PM

Open in App

नयी दिल्ली, छह सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोविड-19 रोधी टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की जीत पर खुशी जताई और कहा कि आज फिर एक बार ‘‘टीम इंडिया’’ की जीत हुई है।

‘‘सबको टीका, मुफ्त टीका’’ हैशटेग के साथ उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘टीकाकरण के मोर्चे पर और क्रिकेट की पिच पर आज का दिन शानदार रहा (एक बार फिर)। हमेशा की तरह ‘टीम इंडिया’ की जीत हुई।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 11 दिनों में तीसरी बार - सोमवार को कोविड -19 टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गयी।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुल 1,05,76,911 खुराक दी गयी। उन्होंने कहा कि देर रात तक दिन भर के अंतिम आंकड़ों के संकलन के साथ यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

उधर क्रिकेट के मैदान पर भी भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड को 157 रन से हरा दिया और पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या