Highlightsभारतीय टीम के विश्वकप जीतने के बाद देश भर से बधाइयां आ ही रही हैं पड़ोसी पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया को बधाई दी हैकप्तान रोहित , विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, और कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की है
T20 World Cup: भारतीय टीम के विश्वकप जीतने के बाद देश भर से तो बधाइयां आ ही रही हैं। पड़ोसी पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। साथ ही कप्तान रोहित , विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, और कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की है।
शोएब अख्तर ने कहा, "यह वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन तरीका है। जिस तरह से रोहित शर्मा घुटने के बल जमीन पर थे और उनकी आंखों में आंसू थे। वो बताता है कि वर्ल्ड कप उनके लिए क्या मायने रखता है। जो उनसे अहमदाबाद में गलती हुई थी उसको उन्होंने सुधार लिया। हार्दिक पांड्या ने कमाल किया। बुमराह शानदार है वो क्या बॉलर है। बुमराह ने विकेट लिए और सिर्फ दो रन दिए। ये गेंदबाजों का मैच था और उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया।"
पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा, "विराट कोहली ने टी20 से रिटायरमेंट ले ली है। लेकिन यह उनकी वो परफॉर्मेंस है जिसके जरिए उन्होंने क्रिकेट को बदला है। विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट का बड़ा नाम हैं। चाहे फिटनेस की बात हो या विराट कोहली की बल्लेबाजी की बात हो, वो सब कुछ मैदान पर लेकर आए हैं। दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां विराट कोहली को पहचाना नहीं जाता है। विराट कोहली ने अपनी परफॉर्मेंस से दुनिया को दीवाना बनाया हुआ है।"
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर रमीज राजा ने कहा, भारत को बधाई। वो दोबारा से चैंपियन बन गए हैं। दो मुकाबले उनके लिए मुश्किल रहे। लेकिन वो हर मैच जीतकर चैंपियन बने। उनके अंदर खुद में जो विश्वास है और कप्तान में जो ठहराव है और उन्हें दबाव में खेलना आता है। सबसे अहम रहा राहुल द्रविड़ का चयन। भारत ने परिस्थितियों के हिसाब से सिलेक्शन किया। पाकिस्तान को भारत से बहुत कुछ सीखना चाहिए।"
वक़ार यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महान खिलाड़ी मुश्किल स्थितियों से बाहर निकलते हैं। विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली। लेकिन बुमराह के दो ओवरों ने अंतर पैदा किया और वह वर्ल्ड कप विजेता है। टीम इंडिया और रोहित शर्मा को बधाई।"
बता दें कि भारत ने 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया। भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई थी। लेकिन इस बार भारतीय टीम नहीं चूकी।