T20 World Cup: मार्टिन गुप्टिल बोल्ड, अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 400वां विकेट, 289वें मैच में उपलब्धि

T20 World Cup Rashid Khan 400 T20 Wickets: राशिद खान ने 289वें टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जो नया रिकॉर्ड है। उन से पहले केवल तीन अन्य गेंदबाजों ने टी20 क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा पार किया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 07, 2021 8:13 PM

Open in App
ठळक मुद्देड्वेन ब्रावो को इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 364 मैचों में इसे हासिल किया था। वेस्टइंडीज के इस हरफनमौला के नाम टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट है। उनके नाम 512 मैचों में 563 विकेट दर्ज हैं।200 से अधिक मैच खेलने वालों में सिर्फ नारायण का आंकड़ा उन से बेहतर है।

T20 World Cup Rashid Khan 400 T20 Wickets: अफगानिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान प्रतिस्पर्धी टी20 क्रिकेट में 400वां विकेट का आंकड़ा पूरा किया।

यह 23 वर्षीय स्पिनर न्यूजीलैंड की पारी के नौवें ओवर में सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को आउट करके इस मुकाम पर पहुंचा। राशिद ने अपने 289वें टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जो नया रिकॉर्ड है। उन से पहले केवल तीन अन्य गेंदबाजों ने टी20 क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा पार किया है।

ड्वेन ब्रावो को इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 364 मैचों में इसे हासिल किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले वेस्टइंडीज के इस हरफनमौला के नाम टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट है। उनके नाम 512 मैचों में 563 विकेट दर्ज हैं।'

टी20 में 400 विकेट लेने वालों की सूची में इमरान ताहिर (320 मैचों में) और सुनील नारायण (362 मैचों में) भी शामिल हैं। राशिद ने इस दौरान प्रति ओवर 6.34 रन खर्च किये है और इस मामले में 200 से अधिक मैच खेलने वालों में सिर्फ नारायण का आंकड़ा उन से बेहतर है।

वह इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ इस टी20 विश्व कप के मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने। राशिद ने महज 53 मैचों में इस कारनामे को कर के श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड (76 मैच) को तोड़ा था। राशिद और मलिंगा के अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय में टिम साउदी और शाकिब अल हसन ने विकेटों का शतक पूरा किया है। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपराशिद खानअफगानिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या