Highlightsआईसीसी खिताब के लिये 11 साल लंबा इंतजार 29 जून को खत्म हुआ दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लियाकोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया
T20 World Cup: आईसीसी खिताब के लिये 11 साल लंबा इंतजार 29 जून को खत्म हुआ। भारत ने 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया। इस खुशी के मौके पर तीन अहम लोगों की विदाई भी हुई। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जहां टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया वहीं कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया। द्रविड़ अब भारतीय टीम को कोचिंग नहीं देंगे।
इस मौके पर भावुक द्रविड़ ने कहा कि पिछले कुछ घंटों में मुझे वास्तव में शब्दों की कमी महसूस हुई है। जिस तरह से हमें कठिन परिस्थितियों से लड़ना पड़ा, मैं इस टीम पर इससे अधिक गर्व नहीं कर सकता। टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपने संबंधों बात करते हुए द्रविड़ इमोशनल हो गए। द्रविड़ ने कहा कि मैं एक व्यक्ति के रूप में उन्हें याद करूंगा। क्रिकेट को भूल जाऊंगा। कप्तान और बाकी सब कुछ को भूल जाऊंगा। मुझे बस उम्मीद है कि हम अभी भी दोस्त रहेंगे।
हालांकि द्रविड़ ने अपना मजाकिया अंदाज भी दिखाया जिसके लिए वो जाने नहीं जाते। द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगले हफ्ते मैं बेरोजगार हो जाऊंगा। मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता। मुझे लगता है बस यही तो जीवन है।
बता दें कि भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई थी। लेकिन इस बार भारतीय टीम नहीं चूकी। जीत के नायक रहे विराट कोहली। भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिये थे। पावरप्ले में मिले शुरूआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को में सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। कोहली (59 गेंद में 76 रन) ने टीम को संकट से निकाला। हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिये।