T20 World Cup: केन विलियमसन की रणनीति शानदार, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बोले-हम रन बनाने से चूके, छह से 10वें ओवर महत्वपूर्ण, गेंदबाज बेअसर

T20 World Cup:  पहले छह ओवर में हमने दो विकेट पर 35 रन बनाये। इनमें से पांच ओवर में 20 रन बनाये और एडम मिल्ने के ओवर में 15 रन बने। मेरे हिसाब से छह से 10वें ओवर का दौर महत्वपूर्ण था।

By भाषा | Published: November 1, 2021 06:42 PM2021-11-01T18:42:26+5:302021-11-01T19:18:35+5:30

T20 World Cup Kane Williamson strategy brilliant Sachin Tendulkar virat kohli missed run six to 10th over important | T20 World Cup: केन विलियमसन की रणनीति शानदार, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बोले-हम रन बनाने से चूके, छह से 10वें ओवर महत्वपूर्ण, गेंदबाज बेअसर

ईश सोढ़ी कल बेहद प्रभावशाली रहा और मिशेल सेंटनर ने भी अच्छी गेंदबाजी की।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय गेंदबाजों में पैनापन नहीं दिखा।हमारी टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी।24 गेंदों पर केवल 13 रन बनाये और एक विकेट गंवाया।

T20 World Cup: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टी20 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की न्यूजीलैंड के हाथों हार पर सोमवार को कहा कि यह ऐसा मैच था जिसमें प्रयास करने के बावजूद कुछ भी टीम के अनुकूल नहीं रहा।

विराट कोहली और उनकी टीम को रविवार को दुबई में कीवी टीम से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जो टूर्नामेंट की उसकी लगातार दूसरी हार है। इससे भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना क्षीण पड़ गयी है। तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के लिये मजबूर होना पड़ा क्योंकि न्यूजीलैंड ने उन्हें आसानी से रन नहीं चुराने दिये।

इसके अलावा 110 के स्कोर का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों में पैनापन नहीं दिखा। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘यह हमारी टीम के लिये मुश्किल दिन था लेकिन ऐसे दिन कभी कभार ही आते हैं जबकि आप प्रयास करते हैं लेकिन कुछ भी आपके अनुकूल नहीं होता। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारी टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से न्यूजीलैंड ने दबदबा बनाया वैसे में हमारे बल्लेबाजों के लिये काम आसान नहीं था क्योंकि वे आसानी से एक दो रन नहीं ले पाये जिसके कारण उन्हें बड़े शॉट खेलने के लिये मजबूर होना पड़ा। मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी में भी पैनापन नहीं था।’’

तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की रणनीति को शानदार बताया और कहा कि वह कई तरह की योजनाओं के साथ मैदान पर उतरे थे। उन्होंने कहा, ‘‘पहली गेंद से क्षेत्ररक्षण की सजावट और गेंदबाजी में बदलाव शानदार था। मुझे लगता है कि उनकी रणनीति बहुत अच्छी थी। पहले छह ओवर में हमने दो विकेट पर 35 रन बनाये। इनमें से पांच ओवर में 20 रन बनाये और एडम मिल्ने के ओवर में 15 रन बने। मेरे हिसाब से छह से 10वें ओवर का दौर महत्वपूर्ण था। ’’

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘हमने 24 गेंदों पर केवल 13 रन बनाये और एक विकेट गंवाया। मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण दौर था जिसका हम फायदा नहीं उठा पाये, क्योंकि मैं जानता हूं कि विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाज साझेदारी निभाने पर ध्यान देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक दो रन चुराना आसान नहीं था और इस कारण बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने के लिये मजबूर होना पड़ा। रोहित ऐसा करने के प्रयास में आउट हुए, विराट ने भी इसी प्रयास में अपना विकेट गंवाया। ’’

तेंदुलकर ने कहा कि अपनी गेंदों में विविधता रखने वाले लेग स्पिनर हाल में भारत के खिलाफ सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं स्पिनरों की बात करूं तो ईश सोढ़ी कल बेहद प्रभावशाली रहा और मिशेल सेंटनर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। दोनों ने आठ ओवर में केवल 32 रन दिये और यह प्रभावशाली प्रदर्शन रहा।’’ 

Open in app